बिहार में नशे के सौदागरों ने ट्रेन को बनाया सप्लाई का जरिया, अफीम व शराब की बड़ी खेप जब्त, 4 गिरफ्तार

बिहार में नशे के कारोबारियों ने ट्रेन को अपना जरिया बना लिया है और अब सड़क मार्ग के बदले ट्रेन से सप्लाई का रास्ता चुनने लगे हैं. मंगलवार को गया और कटिहार में ट्रेन व जंक्शन परिसर से शराब व अफीम की खेप बरामद की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 10:48 AM

बिहार में नशे का कारोबार तेजी से फैला है. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी चोरी-छिपे की जाती है. वहीं सूखे नशे का कारोबार भी पसरा है. नशे के सौदागरों ने अब सड़क मार्ग से अधिक सुरक्षित रेल मार्ग को माना है और ट्रेन के माध्यम से चोरी-छिपे माल लेकर वो जाते हैं. इस दौरान छापेमारी में ये कई बार पकड़े जा चुके हैं. वहीं फिर एकबार अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब व अफीम का बड़ा खेप पकड़ाया है.

गया जंक्शन के बाहरी परिसर में अफीम के साथ 4 गिरफ्तार

गया जंक्शन के बाहरी परिसर में मंगलवार को करीब 3 किलो अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार किए गए. जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की. गिरफ्तार युवकों में तीन झारखंड तो एक यूपी का रहने वाला निकला. गिरोह के सरगना समेत अन्य सदस्यों की तलाश शुरू की गयी है.

आसनसोन-वाराणसी ट्रेन से 100 लीटर देसी शराब जब्त

गया में रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार को आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर 100 लीटर देसी शराब जब्त की है. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया. इस संबंध में रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने के दौरान अभियान चलाया गया. इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में शराब रखी है. पुलिस ने ट्रेन के अंदर जाकर बैग के बारे में पूछा. लेकिन, बैग के बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने बैग को खोला तो उसमें देसी शराब थी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में कैंसर बीमारी से परेशान युवक ने की खुदकुशी, फंदे से झूलकर दे दी अपनी जान
सीमांचल में ट्रेन से अफीम बरामद

उधर, सीमांचल क्षेत्र में भी ट्रेन के जरिए नशे का खेप सप्लाई किया जाता है. सीमावर्ती इलाका होने के कारण बाहरी राज्यों से तस्करी यहां आसान हो जाती है. कटिहार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेल पुलिस ने अफीम की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. रेल पुलिस ने कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एनजीपी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण बोगी डी-2 से एक बैग में रखा हुआ 18 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद किया है. इसकी कीमत 18 लाख से अधिक बतायी जा रही है.

जनरल बोगी में बैग में मिली अफीम की खेप

रेलवे के मध निषेध टीम जब ट्रेन में मादक पदार्थों को लेकर जब जांच शुरू की तो जनरल बोगी में एक बैग दिखाई पड़ा. बैग के बारे में आसपास बैठे जब यात्रियों से पूछताछ की गयी तो सभी ने बैग के बारे में किसी प्रकार की सूचना देने से इंकार कर दिया. जब रेल पुलिस को उस पर संदेह हुआ तो उन्होंने बैग को खोल कर देखा. बैग खोलने के बाद जांच कर रही रेल पुलिस दंग रह गयी. बैग में भारी मात्रा में अफीम को ले जाया जा रहा था. हालांकि यह अफीम की यह खेप किसने और कहां से ट्रेन में चढ़ायी. इसके बारे में रेलवे पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लग पाया है. फिलहाल रेल पुलिस ने अफीम को ट्रेन से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version