Loading election data...

Bihar: शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर गिरफ्तार, कहा- दिन में नहीं पर शाम में रोज पीते हैं…

Bihar News: खगड़िया जिले के मध्य विद्यालय कोकराहा में अचानक पुलिस घुस गयी. हेडमास्टर साहेब को ब्रेथ एनालाइजर से जांचा गया तो वो शराब के नशे में धुत मिले. हेडमास्टर रोज शराब पीकर स्कूल आ जाते थे ऐसा आरोप है. जानिये हेडमास्टर का भी पक्ष...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 10:43 AM

Bihar News: खगड़िया के अलौली प्रखंड के सनोखर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कोकराहा के हेडमास्टर अंजनी कुमार को शराब के नशे में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि के बाद अलौली पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई में जुट गयी.

ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ा था

बता दें कि दो दिन पहले ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने वाले हेडमास्टर को हटाने की मांग को लेकर विद्यालय में ताला जड़ दिया था. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि जब तक एचएम को हटाया नहीं जायेगा तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा.

स्कूल पहुंची पुलिस,फूंक मरवाया तो नशे में हेडमास्टर मिले धुत

इधर, मामला तूल पकड़ने के बाद सोमवार को अलौली बीइओ अरविंद कुमार जांच के लिए मध्य विद्यालय कोकराहा पहुंचे. जहां पर बीइओ के सामने भी हेडमास्टर अंजनी कुमार शराब के नशे में धुत थे. इस बीच किसी ने अलौली पुलिस को एचएम के कारनामे की सूचना दे दी, पुलिस ने भी बिना देरी किये विद्यालय पहुंचकर शराब के नशे में धुत हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया. इधर, हेडमास्टर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग में सनसनी फैल गयी.

Also Read: संजय जायसवाल ने चिराग पासवान को फोन पर क्या कहा? लोजपा का भाजपा में विलय की संभावना पर भी आया जवाब
स्कूल की बदहाली से ग्रामीण नाराज

बता दें कि इस स्कूल की दुर्दशा को लेकर ग्रामीण सवाल उठाते रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ग कक्ष में भूसा रखा जाता है. शौचालय में गंदगी भरी पड़ी है, चापाकल टूटा हुआ है, पठन-पाठन ठप है, कभी कभी विद्यालय खुलता है, एचएम हर वक्त शराब पीकर मस्त रहते हैं, अधिकारी को दर्जनों बाद शिकायत की गयी लेकिन कार्रवाई तो दूर जांच तक करने के लिए अधिकारी नहीं आये.

अलौली थानाध्यक्ष बोले…

गुप्त सूचना के आधार पर मध्य विद्यालय कोकराहा से हेडमास्टर को शराब के नशे में सोमवार को गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब की मात्रा 90 पायी गयी. जिसके बाद सनहा दर्ज कर एचएम अंजनी कुमार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

– संतोष कुमार, अलौली थानाध्यक्ष.

दिन में नहीं पीते हैंं, हां शाम में रोज शराब पीते हैं- हेडमास्टर

दिन में नहीं पीते हैंं, हां शाम में रोज शराब पीते हैं. सोमवार को बीइओ साहब जांच के लिए आये थे, इसी दौरान पुलिस ने पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया.

– अंजनी कुमार, एचएम, मध्य विद्यालय कोकराहा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version