Bihar: खगड़िया के स्कूल में जांच करने शराब पीकर पहुंचे पंचायत सचिव, शिक्षकों ने बंधक बनाया, भिजवाया जेल

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच खगड़िया में एक पंचायत शिक्षक शराब पीकर एक स्कूल पहुंच गये. शिक्षक नियोजन से जुड़े मामले की जांच करने पहुंचे पंचायत सचिव को शिक्षकों ने बंधक बना लिया और पुलिस को बुला लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2023 9:55 AM

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इधर, खगड़िया में एक पंचायत सचिव नशे की हालत में ही जांच करने के लिए स्कूल पहुंच गये. एक शिक्षक नियोजन से जुड़े मामले में जांच के लिए पंचायत सचिव स्कूल पहुंचे थे. पर जब शिक्षकों को ये संदेह हुआ कि वो नशे में धुत्त हैं तो इसकी सूचना उन्होंने फौरन पुलिस को दे दी. थोड़ी ही देर में पुलिस स्कूल पहुंच चुकी थी और नशे की हालत में पंचायत सचिव कृषनंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

नियोजन से संबंधित मामले की जांच करने पहुंचे थे

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नोवाद पंचायत के प्राइमरी स्कूल शोभा पहलवान बासा शिक्षक नियोजन से संबंधित मामले की जांच करने पहुंचे पंचायत सचिव को बेलदौर पुलिस द्वारा शराब के नशे में गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार को घटित हुई. वही गिरफ्तार पंचायत सचिव से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

शिक्षकों ने पुलिस को 112 डायल कर दी सूचना

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार पंचायत सचिव कृष्णनंदन गुप्ता प्राथमिक विद्यालय शोभा पहलवान बासा में एक शिक्षक नियोजन से संबंधित मामले की जांच के लिए पहुंचे थे. लेकिन जांच के दौरान नशे में धूत उक्त पंचायत सचिव की संदेहास्पद स्थिति को भांप शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को टोल फ्री नंबर 112 पर देकर मामले से अवगत कराया. वही सूचना पर तत्काल टोल फ्री नंबर के पदाधिकारी गिरीश कुमार पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पहुंचकर नशे की हालत में पंचायत सचिव कृषनंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Bihar Weather: खगड़िया में ठंड ने 20 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 7 डिग्री के नीचे, जानिये कबतक मिलेगी राहत..

पंचायत सचिव को नशे की हालत में पकड़ा, भेजा जेल

गिरफ्तार पंचायत सचिव बेला नौवाद समेत पीरनगरा एवं महिनाथ नगर के पंचायत के प्रभार में है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि पंचायत सचिव को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. वही गिरफ्तार पंचायत सचिव से आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत भेजा दिया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version