दरभंगा में शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने किया नाबालिग के साथ दुराचार का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

पिता ने दर्ज बयान में कहा है कि बच्ची के चिल्लाने पर पत्नी जब बाहर निकली तो सत्यनारायण को पुत्री के साथ जबर्दस्ती करते देखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 6:39 PM

सदर (दरभंगा). छुट्टी में घर आये बिहार पुलिस के एक जवान ने शराब के नशे में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मामले को दबाने के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास किया गया. आरोपित पक्ष के पंचायत में हाजिर नहीं होने पर मामला थाना पहुंच गया. लड़की के पिता ने सोमवार को सदर थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसमें कहा गया है कि पटना पुलिस लाइन में कार्यरत तेलहन निवासी मल्लिक मंडल का पुत्र सत्य नारायण मंडल ने शराब के नशे में उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. कहा है कि सरस्वती पूजा की रात 10 बजे वे दरवाजे पर सोया थे. पत्नी और बड़ी पुत्री आंगन में अलग कमरे में सोयी थी.

13 वर्षीया नाबालिग पुत्री बर्तन धोकर मिट्टी का चूल्हा नीप रही थी. इसी बीच सत्य नारायण मंडल नशे की हालत में आंगन में घुस गया और बल्ब खोलकर अंधेरा कर दिया. फिर पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची के चिल्लाने पर पत्नी जब बाहर निकली तो सत्यनारायण को पुत्री के साथ जबर्दस्ती करते देखा.

पत्नी व पुत्री के चिल्लाने पर वे दरवाजे से आंगन में पहुंचे तथा सत्यनारायण को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह दौड़ कर भाग गया. लड़की के पिता का कहना है कि परिजन से शिकायत करने पर जब बात नहीं सुनी गयी, तब मुखिया राजकिशोर मंडल को घटना की जानकारी दी.

मुखिया ने कहा कि केस मत कीजिए, पंचायत कर फैसला लिया जायेगा. रविवार को पंचायत की तिथि निर्धारित की गयी, आरोपित पक्ष पंचायत मानने से इन्कार कर गया. सदर थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version