सिवान: मदद करने पहुंची डायल 112 को स्वयं पड़ गयी मदद की जरूरत, शराबी ने अकेले 6 पुलिसकर्मियों को किया जख्मी
लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराए गये डायल 112 पुलिस वाहन एक अप्रैल से बिना पुलिस पदाधिकारी के ही संचालित हो रहा था. चालक के अलावा दो महिला कांस्टेबल की ड्यूटी इसमें लगायी गयी थी. पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों की मदद करने पहुंची डायल 112 पुलिस वाहन को स्वयं मदद की जरूरत पड़ गयी.
सीवान के मुफस्सिल थाने के लखराव गांव में बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे एक शराबी ने पुलिस दल पर हमला कर दो पुलिस पदाधिकारियों सहित लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया. शेष पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाने की पुलिस पुनः दल बल के साथ लखराव गांव पहुंची व शराबी राजकुमार यादव को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर थाने लायी. गंभीर रूप से जख्मी दो पुलिस पदाधिकारियों व डायल 112 के चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी मुफस्सिल थाने के एसआइ जय श्री प्रसाद सिंह, एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह व 112 के चालक सैप जवान संतोष प्रसाद का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नशे की हालत में पिता से कर रहा था मारपीट
घटना के संबंध में इआरवी 5 डायल 112 का चालक सैप जवान संतोष कुमार ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली की मुफस्सिल थाने के लखराव गांव में नशे की हालत में एक पिता अपने पुत्र के साथ मारपीट कर रहा है. सूचना मिलते ही 112 का चालक दो कांस्टेबल शबनम कुमारी व कुमारी सुप्रिया गौतम के साथ लखराव गांव पहुंचा. चालक ने बताया कि कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ा करके जब वह दोनों कांस्टेबल के साथ मारपीट की घटना के समीप पहुंचा तभी नशे की हालत में राजकुमार यादव ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया. राजकुमार यादव के जख्मी होने के बाद दोनों महिला कांस्टेबलों ने किसी व्यक्ति के घर में छुप कर अपनी जान बचायी. जख्मी होने के बाद चालक संतोष प्रसाद ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को देते हुए मदद की गुहार लगायी.
sशराबी ने पुलिस पर किया हमला
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के एसआइ जय श्री प्रसाद सिंह एव एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह दो वाहनों से दल बल के साथ लखराव पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारी गाड़ी कुछ दूरी पर खड़ी कर पैदल घटनास्थल की ओर आगे बढ़े. इसी दौरान शराबी राजकुमार यादव ने एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह पर डंडे से हमला बोलकर सिर फोड़ दिया. उसके बाद राजकुमार यादव पुलिस दल के पदाधिकारियों पर ईंट पत्थर चलाने लगा. पथराव में एसआइ जय श्री प्रसाद सिंह सहित कुछ जवान जख्मी हो गये. सभी लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार यादव एक उदंड किस्म का युवक है. ग्रामीणों के सहयोग से उसे गिरफ्तार करके थाने लाया गया है. वह शराब के नशे में नहीं था. इसीलिए उसका अल्कोहल जांच नहीं कराया गया. पुलिस टीम द्वारा अपनी गाड़ी पुलिस लाइन में खड़ा किये जाने के कारण कोई वाहन क्षतिग्रस्त नहीं हुआ.
डायल 112 को स्वयं पड़ गयी मदद की जरूरत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराए गये डायल 112 पुलिस वाहन एक अप्रैल से बिना पुलिस पदाधिकारी के ही संचालित हो रहा था. चालक के अलावा दो महिला कांस्टेबल की ड्यूटी इसमें लगायी गयी थी. पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण ही बुधवार को लोगों की मदद करने पहुंची डायल 112 पुलिस वाहन को स्वयं मदद की जरूरत पड़ गयी. शराबी राजकुमार यादव ने 112 पुलिस वाहन के चालक को डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. वहीं दोनों महिला कांस्टेबलों ने किसी व्यक्ति के घर में छुप कर अपनी जान बचाई.
Also Read: पटना : गंगा में चलेगा 200 से अधिक पर्यटक और चार ट्रक लोड करने वाला जहाज, होंगी कई सुविधाएं
शराबी ने पुलिस को पीचने हटने पर कार दिया मजबूर
अब सवाल यह है कि अगर शराबी व्यक्ति की जगह कोई अपराधी गैंग होता तो जरूरत पड़ने पर अगर पुलिस को गोली चलानी पड़ती तो आदेश कौन देता? अपराधियों को आंकने वाली पुलिस के होश उस समय ठंडे पड़ गये जब एक शराबी राजकुमार यादव ने लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को ईंट पत्थर व लाठी-डंडे से हमला बोलकर जख्मी ही नहीं कर दिया बल्कि पुलिस को पीछे हटने पर भी मजबूर कर दिया.