गोपालगंज : शराब के नशे में अपराधियों ने की चाकूबाजी, तीन लोगों पर हमला, एक की मौत
गोपालगंज में चाकूबाजी की सूचना है. अपराधियों ने तीन लोगों को चाकू मारा है. इस हमले में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य घायालों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.
गोपालगंज. गोपालगंज में चाकूबाजी की सूचना है. अपराधियों ने तीन लोगों को चाकू मारा है. इस हमले में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य घायालों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. मरनेवाले युवक की पहचान अरुण उपाध्याय के 32 वर्षीय पुत्र शक्ति उपाध्याय के रूप में हुई है. घटना थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा गांव के पास की है.
दोस्तों के साथ टहलने निकला था शक्ति
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शक्ति उपाध्याय सुबह दोस्तों के साथ घर से टहलने के लिए निकला था. इसी बीच उदंत राय के बांगरा गांव के समीप पुल पर कुछ नशेड़ी युवक शराब पीकर गाली गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर नशेड़ियों ने तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे तीनों युवक बुरी तरह जख़्मी हो गये.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया सदर अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल तीनों जख्मी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया. वहां शक्ति उपाध्याय की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. शक्ति उपाध्याय की शादी 8 माह पूर्व ही हुई थी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस. तीन युवकों को एकसाथ चाकू मारने की घटना से पूरा इलाका स्तब्ध रह गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. चाकूबाजी और हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
आपरोपियों की हुई पहचान
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अब तक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन नशेड़ी लोग राह चलते लोगों को परेशान करते रहते हैं. शराब के नशे पर लोगों से उलझते रहते है. इधर, घायलों के परिजनों ने कहना है कि आरोपी बड़हरिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर ग़ांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का बेटा रानू कुमार और अन्य लोग है.