15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर : पति ने पी शराब तो पत्नी ने पीट-पीटकर ले ली जान, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बताया जाता है कि राम बहादुर सिंह रोज शराब पीकर घर आया करता था. मंगलवार की रात भी नशे की हालत में घर पहुंचा. किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. इसी क्रम में पत्नी ने वजनदार चीज से अपने पति पर वार कर दिया.

समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण शिवनाथपुर में पत्नी ने शराबी पति को पीट-पीट कर मार डाला. मृतक की पहचान शिवनाथपुर वार्ड चार निवासी स्व जागेश्वर सिंह के पुत्र राम बहादुर सिंह के रूप में की गयी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. साथ ही आरोपी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

पत्नी ने पीट-पीट कर पति को मार डाला

बताया जाता है कि राम बहादुर सिंह रोज शराब पीकर घर आया करता था. मंगलवार की रात भी नशे की हालत में घर पहुंचा. किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. इसी क्रम में पत्नी ने वजनदार चीज से अपने पति पर वार कर दिया. जो पति के नाजुक अंग और सिर पर लगा. यह सिलसिला काफी समय तक चला. इसी बीच लगातार चोट लगने से पति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच बराबर झगड़ा होता था. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि हत्या पीट-पीटकर की गयी है. पत्नी ललिता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

घटना के बाद घर में मचा कोहराम

हत्या के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. वह अपने पीछे दो पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ अंकुश एवं ऋषि कुमार, बूढ़ी मां आनंदी देवी, पत्नी ललिता देवी को छोड़ गया है. शव घर आते ही परिजन उससे लिपट कर रो रहे थे. उसी के बगल में खड़ा होकर सात वर्षीय अभिषेक कुमार उर्फ अंकुश कुमार, चार वर्ष ऋषि कुमार यह दृश्य देख रहा था. उसे यह भी पता नहीं था कि उसके पिता की हत्या हो गयी है. मां जेल जा रही है.

Also Read: पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन तक बनेगी फोरलेन सड़क, रेलवे से जमीन मिलने के बाद शुरू होगा निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें