Bihar crime: कटिहार में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, दो बच्चे हुए अनाथ
Bihar crime news: कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी पंचायत के वार्ड-तीन में सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.
कटिहार (गेड़ाबाड़ी): कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी पंचायत के वार्ड-तीन में सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.
जमीन बेचने का विरोध कर रही थी पत्नी
आरोपित पति गौरव झा अपनी जमीन बेचना चाहता था. उसकी पत्नी इसका विरोध कर रही थी. कटिहार मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ने से पहले महिला ने पुलिस को बयान दिया. इसमें उसने अपने पति गौरव झा पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया. साथ ही शराबी पति व ससुर के खिलाफ प्रताड़ना की बात कही.
घर में बेवजह मारपीट करता था आरोपी
मृतका के भाई प्रशांत झा ने बताया कि जीजा गौरव झा एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. गौरव की गलत आदतों की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. घर में बेवजह मारपीट करता था. जमीन बेचने से मना करने पर ही गौरव ने बहन पर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. जब उन लोगों को घटना की जानकारी मिली तो वे लोग आनन-फानन में पहुंचे और इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
दो बच्चे हुए अनाथ
जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्रशांत ने बताया कि बहन को दो बच्चे हैं. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोलासी ओपी पुलिस पदाधिकारी चंदू कुमार सदा ने बताया कि मृतका के परिजनों की सूचना पर फर्द बयान लिया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.