भागलपुर. चैनल से इंटकवेल में पानी पहुंचना शुरू हुआ, तो इंटकवेल का मोटर चलना शुरू हो गया. फिर भी सामान्य दिनों की तरह वाटर वर्क्स के तालाब तक 40 फीसदी पानी कम पहुंच रहा है. दो तालाब में पानी घट गया है.
शहर के मोहल्ले में जलापूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है. अब चैनल के समीप की गंगा तेजी से सूखने लगी है, जिससे बीच-बीच में टापू दिखने लगा है. यदि नगर निगम सजग नहीं हुआ, तो फिर एक बार जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित होने की संभावना है.
बूढ़ानाथ मोहल्ले में सुबह-सुबह वाटर वर्क्स से नल में पानी आया वह गंदा था. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. लोगों को दूसरे स्थान से पानी लेना पड़ रहा है या पीने के लिए जार वाला पानी खरीदना पड़ रहा है.
मनोज कुमार ने बताया कि यहां अभी तो पानी आ रहा है, लेकिन कब आपूर्ति बाधित होगी, लोग आशंकित हैं. पानी ठीक नहीं है. बड़ी खंजरपुर मदरसा लेन के सलमान ने बताया कि पानी पहले से कम समय तक आया. शुरुआत में पानी में कचरा आया था.
आदमपुर घाट रोड में सामान्य दिनों की तरह जलापूर्ति नहीं हो रही है. कामिनी देवी ने बताया कि पहले दिन में दो समय पानी आता था. अब कभी 36 घंटे तो कभी 24 घंटे में पानी आता है. हमेशा पानी जुटाने की चिंता बनी रहती है.
पहले हनुमान घाट के समीप चैनल बना कर इंटकवेल तक पानी पहुंचाने का काम होता था. अब दो वर्षों से पिपली धाम से चैनल बनाकर पानी लाया जा रहा है.
फिर भी सामान्य जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार अभी भी हवा ले लेता है और मोटर चलना बंद हो जाता है.
बीच-बीच में मजदूर लगाकर गाद निकाला जाता है, लेकिन सामान्य दिनों की तरह गंगा से पानी इंटकवेल तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है. वाटर वर्क्स कर्मचारियों का कहना है कि जब तक गंगा में पानी नहीं आयेगा, तब तक सामान्य आपूर्ति संभव नहीं है.
Posted by Ashish Jha