Bihar: मुजफ्फरपुर में टक्कर के बाद पलटी DSP की गाड़ी, जदयू MLC रेखा कुमारी भी सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं
Bihar Road Accident : मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसे में जदयू एमएलसी रेखा कुमारी व उत्पाद विभाग के डीएसपी व उनकी पत्नी बाल-बाल बचीं. तीन कारों की टक्कर हुई है. डीएसपी की गाड़ी टक्कर के बाद पलट गयी.
बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें जदयू की एमएलसी रेखा कुमारी के साथ उत्पाद विभाग के डीएसपी और उनकी पत्नी बाल-बाल बचीं. कुढ़नी में फोरलेन पर तुर्की ओपी के तुर्की ओवर ब्रिज के उत्तर दिशा में एक पेट्रोल पंप के सामने एक साथ तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए. सीतामढ़ी की MLC रेखा कुमारी की गाड़ी भी इस दुर्घटना का शिकार हुई और डिवाइडर से टकरा गयी. एक गाड़ी का दूसरे गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ.
उत्पाद विभाग के डीएसपी रैंक के अधिकारी की गाड़ी में टक्कर
जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग के डीएसपी रैंक के अधिकारी अपनी पत्नी के साथ कार में जा रहे थे. इस दौरान एक डॉक्टर की कार भी पटना से मुजफ्फरपुर की ओर पश्चिम लेन से जा रही थी. डॉक्टर की कार डीएसपी की गाड़ी के ठीक पीछे थे. अचान ड्राइवर ओवरटेक करने गला और इसी चक्कर में डीएसपी की गाड़ी में तेज टक्कर मार दी.
डीएसपी की गाड़ी पलटी, जदयू एमएलसी की गाड़ी भी टकरायी
टक्कर लगने के बाद डीएसपी की गाड़ी अनियंत्रित हुई और पूर्व के लेन को पार करते हुए सड़क के नीचे चली गयी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान जदयू एमएलसी की गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही थी. पटना की ओर से आ रही गाड़ी पूर्वी लेन में चल रही थी. अचानक डीएसपी की अनियंत्रित गाड़ी को देखकर बचने के क्रम में एमएलसी की स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा टकराई. घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. एमएलसी को हल्की चोटें आइ हैं.
डीएसपी की गाड़ी पलटी, ग्रामीणों ने बचाया
डीएसपी की गाड़ी पलट गयी. ग्रामीणों ने फौरन राहत कार्य शुरू किया और गाड़ी के अंदर से डीएसपी व उनकी पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला. डॉक्टर की गाड़ी एक पेड से टकरा गयी. इस पर सवार लोगों का पता नहीं चल सका है. ओपी प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि तीन गाड़ियों ने रविवार शाम में संतुलन खोया और सभी सवार बाल-बाल बचे.
Posted By: Thakur Shaktilochan