NIT पटना का नया कैंपस 2024 में होगा शुरू, नये सत्र से डुअल डिग्री में केमिकल टेक्नोलॉजी व डेटा साइंस की पढ़ाई
एनआइटी पटना में नये शैक्षणिक सत्र 2023 में डुअल डिग्री में केमिकल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होगी. इसके साथ ही औद्योगिक मार्गों और रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स की भी पढ़ाई शुरू की जाएगी.
एनआइटी पटना में नये शैक्षणिक सत्र में कई नये कोर्स शुरू किए जाएंगे. नये शैक्षणिक सत्र 2023 में डुअल डिग्री में केमिकल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होगी. इसके साथ ही औद्योगिक मार्गों और रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स की भी पढ़ाई शुरू की जाएगी. ये दोनों कोर्स डुअल डिग्री के तहत पांच साल का होगा. इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स बीटेक-एमटेक की डिग्री साथ में करेंगे. यह फैसला शुक्रवार को एनआइटी पटना के 41वीं सीनेट की बैठक में लिया गया.
साइबर सिक्योरिटी, मेकाट्रॉनिक्स एवं बायोटेक्नोलॉजी की भी शुरू होगी पढ़ाई
एनआइटी पटना के सीनेट की बैठक की अध्यक्षता निदेशक पीके जैन ने की. प्रो जैन ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी में एमटेक कोर्स की शुरुआत भी की जायेगी. इसके साथ 2024 में मेकाट्रॉनिक्स और बायोटेक्नोलॉजी की भी पढ़ाई एनआइटी के नये कैंपस, जो बिहटा में है, वहां शुरू होगी. बिहटा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, ग्रीन इनर्जी, स्मार्ट मटेरियल के साथ विभिन्न विभागों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी.
एनआइटी पटना का नया कैंपस 2024 में हो जायेगा शुरू
एनआइटी पटना का बिहटा का नया कैंपस 2024 में मार्च-अप्रैल तक तैयार हो जाने की संभावना है. जिसके बाद जुलाई 2024 का सत्र नये कैंपस से ही संचालित होगा. नये कैंपस के लिए राज्य सरकार ने एनआइटी को 125 एकड़ भूमि प्रदान की है. भूमि की घेराबंदी हो गयी है. टोटल 6600 स्टूडेंट्स के लिए इस कैंपस का निर्माण करना है. पहले चरण में 50 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य होगा, जिसमें 2500 स्टूडेंट्स के लिए पढ़ने व रहने की व्यवस्था विकसित की जायेगी. एनआइटी का बिहटा कैंपस इको फ्रेंडली होगा.