14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर ठेलमठेला, भीड़ के कारण डिब्बों में नहीं चढ़ पा रहे यात्री

ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं नयी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति व वैशाली ट्रेनों के आरक्षित कोच में भी यात्रियों की भारी भीड़ के कारण सीवान, देवरिया, गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

पटना. छपरा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे बोर्ड के निर्देश पर निरस्त कर दिया गया है, वहीं कई मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों व आम यात्रियों के लिए सफर पर ग्रहण सा लग गया है. ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं नयी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति व वैशाली ट्रेनों के आरक्षित कोच में भी यात्रियों की भारी भीड़ के कारण सीवान, देवरिया, गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि ट्रेन में लोगों को जहां जगह मिला, वहीं बैठ कर अपने गंतव्य तक चले गये.

भीड़ के कारण वे कोच के अंदर जाने में असक्षम हो रहे यात्री

वहीं मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस की दशा बद से बदतर हो गयी है. यात्रियों की भारी भीड़ के कारण कई ऐसे यात्री जिनका टिकट कंफर्म है, लेकिन भीड़ के कारण वे कोच के अंदर जाने में असक्षम दिखायी दिये. लगन को देखते हुए कई भी ऐसे यात्री जिन्हें बलिया, सुरेमनपुर जाना था वे साप्ताहिक गाड़ी हरिहरनाथ व दैनिक ट्रेन सारनाथ व उत्सर्ग निरस्त होने से परेशान थे. वे लोग गुरुवार को जब सारनाथ ट्रेन पकड़ने के लिए आये, तो उन्हें निराश ही लौटना पड़ा. वहीं रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी ट्रेन का स्टेटस मोबाइल पर देख कर ही जंक्शन पहुंचें.

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

  • -इंदौर से 09-12-2023 को चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेंगी.

  • – जयनगर से 08, 10, 12 व 15 दिसंबर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – सूरत से 15 दिसंबर को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – मुजफ्फरपुर से 10 दिसंबर को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – कोटा से 10, 14 व 15 दिसंबर को चलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – मालदा टाउन से 06, 08, 10, 12, 13 व 15 दिसंबर को चलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद- सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – दिल्ली से 10, 12, 14 व 15 दिसंबर को चलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ- सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – गुवाहाटी से 11 दिसंबर को चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – कामाख्या से 13 दिसंबर को चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

Also Read: बिहार में शराबबंदी के बाद भी तेज रफ्तार का कहर, धार्मिक स्थलों के पास सड़क हादसों में सबसे अधिक मौत

दौर-पटना एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या रेलखंड पर स्थित शाहगंज-बिलवाइ व तुलसीनगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर एनआइ कार्य किया जा रहा है, जिसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल जोन से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेन नंबर 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. एनआइ के कार्य के मद्देनजर नवंबर माह से ही छपरा से होकर गुजरने वाली कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जिससे छपरा-सीवान, छपरा-बनारस व छपरा-गोरखपुर जाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, गुरुवार को छपरा जंक्शन से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त रहीं. निरस्त होने वाली ट्रेनों में शहीद एक्सप्रेस, लिच्छवी, उत्सर्ग, सारनाथ, हरिहरनाथ व क्लोन हमसफर डाउन शामिल रहीं.

गया होकर चलेगी कोलकाता-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 03117 कोलकाता-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन गया रेलवे स्टेशन होकर वन-वे चलायी जायेगी. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उक्त ट्रेन को आसनसोल- धनबाद- गया – पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज- गोविंदपुरी के रास्ते कोलकाता से आनंद विहार तक चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर शुक्रवार को एक वन वे स्पेशल गाड़ी संख्या 03117 कोलकाता-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यह वन-वे स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक आठ दिसंबर को 23.55 बजे को खुलेगी. यह गाड़ी धनबाद में 09 दिसंबर को 04.00 बजे पहुंचकर 04.05 बजे खुलेगी और 10 दिसंबर को को 03.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस दौरान रेलयात्रियों को रेल सफर करने में काफी सुविधा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें