रामविलास की जगह उनकी पत्नी का राज्यसभा जाना आसान नहीं, भाजपा दे सकती है अपना उम्मीदवार
चिराग और नीतीश के बीच के रिश्ते मधुर होंगे इसकी संभावना कम है.
पटना. पूर्व मंत्री व लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन से रिक्त हुए राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव अगले माह निर्धारित है. इस सीट के लिए रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान का नाम चर्चा में है, लेकिन उनका राज्यसभा जाना इतना आसान नहीं दिख रहा है.
हाल के राजनीतिक समीकरण उनकी राह को मुश्किल बना दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि लोजपा को यह सीट इस बार गंवानी पड़ सकती है और भाजपा इस सीट पर अपना उम्मीदवार दे सकती है.
राजनीति गलियारे में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि राजग अगर रीना पासवान को उम्मीदवार नहीं बनाता है तो महागठबंधन के 110 विधायक उनको समर्थन दे सकते हैं.
चुनाव जीतने के लिए 122 वोट की जरुरत है. ऐसे में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भाजपा को छोड़कर महागठबंधन के साथ जाने को शायद ही तैयार हो. राजग में उनकी मां की जदयू राह मुश्किल ने कर दी है.
जदयू पर विधानसभा के दौरान चिराग ने जो हमले किये, उसको लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद मनभेद तक जा पहुंचा है. ऐसे में चिराग और नीतीश के बीच के रिश्ते मधुर होंगे इसकी संभावना कम है.
लोजपा के प्रति अगर भाजपा नरम भी हो तो भाजपा कोई ऐसा कदम नहीं उठानेवाली है जिससे भाजपा और जदयू के रिश्ते असहज हो जाये.
ऐसे में जानकारों का कहना है कि परिस्थिति ऐसी बन रही है जिसमें लग रहा है कि भाजपा राज्यसभा की इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार देगी. भाजपा सूत्रों की मानें तो कुछ नामों पर विचार संभव है.
माना जा रहा है कि सुशील मोदी को राज्यसभा भेजा जा सकता है. सुशील मोदी के अलावा भाजपा के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन और कारोबारी रितुराज सिन्हा का नाम भी चर्चा में है. अब देखना है कि भाजपा क्या फैसला करती है.
Posted by Ashish Jha