दरभंगा एयरपोर्ट पर धुंध के कारण 8 की जगह उतरे सिर्फ तीन विमान,यात्री रहे परेशान

खराब रोशनी व धुंध की वजह से शनिवार को कई फ्लाइट रद्द कर देनी पड़ी. वहीं कई अन्य विमानों को काफी मशक्कत के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा सका.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 2:40 PM

दरभंगा. घने कोहरे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है. नये साल के पहले दिन ही दरभंगा एयरपोर्ट से कई विमानों की उड़ाने रद्द कर दी गयी. जानकारों को कहना है कि आनेवाले दिनों में भी आवाजाही मौसम के कारण प्रभावित होती रहेगी.

खराब रोशनी व धुंध की वजह से शनिवार को कई फ्लाइट रद्द कर देनी पड़ी. वहीं कई अन्य विमानों को काफी मशक्कत के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा सका. हैदाराबाद से दरभंगा पहुंची फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया.

दरभंगा से रोजाना 16 विमानों का ऑपरेशन होता है. शनिवार को केवल तीन विमान यहां लैंड कर सके. वहीं तीन ने यहां से उड़ान भरी. इन विमानों से 713 यात्रियों ने आवागम किया. दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट (एसजी 751) को खराब मौसम के कारण रास्ते से ही वापस लौटा दिया गया.

बेंगलुरू-दरभंगा फ्लाईट संख्या एसजी 493 को रद्द कर दिया गया. मुंबई-दरभंगा फ्लाइट संख्या एसजी 113 भी रद्द रही. दूसरी ओर मुंबई से दरभंगा पहुंचने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 115 एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर काटने के बाद लैंड कर सकी. बेंगलुरू-दरभंगा फ्लाइट संख्या एसजी 693 और दिल्ली-दरभंगा फ्लाइट संख्या एसजी 8495 को काफी मशक्कत के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा सका.

कई उड़ानों के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कई जिलों से यात्री दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने पहुंचे थे. अररिया के मो. मुश्ताक ने बताया कि वे अपने परिजन को मुंबई की फ्लाइट पर चढ़ाने आये थे. फ्लाईट के रद्द होने की सूचना मिलने पर वे लोग दुखी रह गए. उन्होंने कहा कि घर लौटने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है.

Next Article

Exit mobile version