पटना मेट्रो निर्माण के कारण आज कई मोहल्लों की कटेगी बिजली, इन इलाकों में होगा कटौती का बड़ा असर

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट वर्क के कारण पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से निकलने वाले 11 केवी के एमआइजी फीडर की बिजली आपूर्ति गुरुवार को दो घंटे गुल रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 11:25 AM

पटना. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट वर्क के कारण पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से निकलने वाले 11 केवी के एमआइजी फीडर की बिजली आपूर्ति गुरुवार को दो घंटे गुल रहेगी. इसके कारण मलाही पकड़ी चौक से राजेंद्र नगर गोलंबर तक और डॉक्टर्स कॉलोनी, रामाश्रय पार्क क्षेत्र, एमआइजी कॉलोनी व विद्यापुरी की बिजली दोपहर दो से चार बजे तक गुल रहेगी.

बिजली विभाग का कहना है कि निर्धारित समय से पूर्व लोग बिजली से संबंधित घरों का काम काज निपटा लें, 4 बजे के बाद फिर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

एमआइजी फीडर होगा बंद

बिजली विभाग के अनुसार मेट्रो परियोजना पर चल रहे काम के कारण पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के 11 KVA का फीडर गुरुवार को दो घंटे बंद रहेगा. इस कारण से इस फीडर से जुड़े लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. विभाग का कहना है कि बरसात के समय मेट्रो का काम जमीन के अंदर हो रहा है. ऐसे में बिजली नहीं कटने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

कई मोहल्ले होंगे प्रभावित

बिजली की आपूर्ति बंद करने से कई मोहल्ले की आबादी प्रभावित होगी. बिजली विभाग का कहना है कि फीडर बंद होने से मलाही पकड़ी से लेकर राजेंद्र नगर गोलंबर तक की बिजली कट जाएगी.

इन इलाकों में होगा असर

बिजली कटौती का बड़ा असर मलाही पकड़ी से राजेंद्र नगर गोलंबर के बीच होगा. इसके साथ डॉक्टर्स कॉलोनी भी पूरी प्रभावित होगी, जहां मेडिकल सेक्टर की दुकानें हैं. मलाही पकड़ी से राजेंद्र नगर गोलंबर और डॉक्टर कॉलोनी के साथ रामाश्रय पार्क एरिया में बिजली कटेगी. इसके साथ ही MIG कॉलोनी की भी बत्ती गुल रहेगी. विद्यापुरी में भी कटौती रहेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version