Railway News: दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस जैतहरी , बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस दो मिनट पुनपुन हाल्ट पर रुकेगी
उत्तर रेलवे की तीन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिये अस्थाई रूप से रुकने की व्यवस्था की है. यह व्यवस्था छह माह के लिये दी गयी है.
Lucknow: रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. रेलगाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस मध्यरात्रि 01.26 बजे और 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस मध्यरात्रि 00.29 बजे जैतहरी स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव दिनांक 09 सितंबर से यात्रा प्रारंभ की तिथि से छ: माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए अस्थाई तौर पर दिया जाएगा .
इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को पुनपुन घाट हॉल्ट पर और 13553/13554 आसानसोल-वाराणसी-आसनसोल एमईएमयू को अनुग्रह नारायण घाट पर दिनांक 09 सितंबर से 25 सितंबर तक दो-दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा.
रेलवे बोर्ड सदस्य सुधांशु शर्मा सदस्य (इंफ्रा.) ने लखनऊ स्थित आलमनगर स्टेशन पर नवनिर्मित भवन, प्रस्तावित दो अन्य प्लेटफार्म, पारा में समपार गेट संख्या 8/C (पारा क्रासिंग) पर प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज की वस्तुस्थिति का आंकलन किया. बंगला बाज़ार क्षेत्र में समपार फाटक संख्या 5/C पर बनने वाले रेल 04 लेन रेल ओवर ब्रिज का कार्य की जानकारी भी उन्होंने ली.
सुधांशु शर्मा ने सेतु कार्यशाला पहुंचकर नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया. उन्होंने मल्हौर में स्थित समपार गेट संख्या 186/A पर निर्माणाधीन 02 लेन रेल ओवर ब्रिज, पिपराघाट पर लो हाइट सब-वे निर्माण कार्य (पिपराघाट को दिलकुशा एवं जनेश्वर मिश्र पार्क से सम्बद्ध किये जाने वाले) के संबंध में विस्तार से चर्चा की.
लखनऊ मंडल के 32 सेवानिवृत्त कर्मचारी हुए सम्मानितरेलसेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले लखनऊ मंडल के 32 रेल कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने सम्मानित किया. मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह कर्मचारियों को कुल 12,87,89,838 रुपये का भुगतान किया गया. यह रुपये सीधा कर्मचारियों के खाते में RTGS किया गया.
अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बबल यादव ने समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया. उनकी रेल सेवाओं का सभी का आभार व्यक्त किया.