पटना में कहीं केदारनाथ मंदिर में तो कहीं चंद्रयान- 3 पर दर्शन देंगी दुर्गा मां, देखें कहां कैसे बन रहे पंडाल
पटना में द्वारकाधीश और केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर 105 फुट के पंडाल को बनाया जाएगा. इसके अलावा पूर्णिया में चंद्रयान- तीन पर मां का आगमन होने जा रहा है. यहां चंद्रयान-3 में मां दुर्गा के दर्शन होंगे.
Durga Puja 2023: बिहार में दुर्गा पूजा के मौके पर अलग- अलग ढंग से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पटना में द्वारकाधीश और केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर 105 फुट के पंडाल को बनाया जाएगा. इसके अलावा पूर्णिया में चंद्रयान- तीन पर मां का आगमन होने जा रहा है. यहां चंद्रयान-3 में मां दुर्गा के दर्शन होंगे. नवरात्र का पावन पर्व शुरु हो चुका है. घर और मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. इसके अलावा शहर के विभिन्न पूजा समितियों कि ओर से भी भव्य आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. थीम आधारित पंडालों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. सप्तमी को मां का पट खुलते ही लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए निकलेंगे. हर साल कि तरह इस साल भी राजधानी के कई इलाकों में भव्य पंडालों में अलग-अलग खासियत के साथ देखने को मिलेंगे. इसे देखने ना सिर्फ पटना से बल्कि राजधानी के आसपास के साथ पड़ोसी राज्यों से भी भी लोग पहुंचते हैं. वहीं, राज्य के अलग- अलग हिस्सों में भी खास रुप में मां का दर्शन होगा.