Loading election data...

Durga Puja 2022: भागलपुर के इस दुर्गा मंदिर में नवमी के दिन दी जाती है 1200 बलि, होती है पूरी मनोकामना

भागलपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में एक है नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर. जहां दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने की लालसा लेकर माता का पूजन करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 1:06 PM

Navratri 2022: भागलपुर का भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर, पूरी होती है मनोकामना, जानें 350 साल पुराना इतिहास

भागलपुर के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर का इतिहास करीब 350 वर्ष पुराना बताया जाता है. इस मंदिर को सिद्धपीठ मणिद्वीप के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक बताते हैं कि इस मंदिर की महत्ता कुछ विशेष है. बताते हैं कि जिस तरह भगवान श्रीराम का निवास स्थान साकेत है. श्रीकृष्ण गोलोक में और भगवान शंकर कैलाश में विराजमान हैं ठीक उसी तरह मैय्या का निवास स्थान मणिद्वीप ही है. और भ्रमरपुर मंदिर में मां अपने सहगामिनियों के साथ निरंतर निवास करती हैं इसलिए इसे मणिद्वीप का दर्जा दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version