मुजफ्फरपुर के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा पेरिस के एफिल टावर, मां की दर्शन करने ऐसे पहुंचेंगे श्रद्धालु

Bihar News: एफिल टावर का स्वरूप थ्री डी डिजाइन में दर्शाया जायेगा. शहर के अखाड़ाघाट पुल के समीप स्थित पूजा पंडाल के साथ आसपास का पूरा इलाका रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 12:21 PM

मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में इस बार नवरात्र में पेरिस के एफिल टावर के स्वरूप से होकर श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन करेंगे. यह लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए विशेष तौर पर कारीगर टावर निर्माण में करीब दो सप्ताह से जुटे हैं. इसके अंदर पूजा पंडाल में शेर पर सवार मां दुर्गा के करीब 15 फुट ऊंची शेर पर सवार भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. एफिल टावर का स्वरूप थ्री डी डिजाइन में दर्शाया जायेगा. शहर के अखाड़ाघाट पुल के समीप स्थित पूजा पंडाल के साथ आसपास का पूरा इलाका रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया जायेगा.

15 फुट ऊंची शेर पर सवार भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी

पूजा समिति के अध्यक्ष राणा आलोक सिंह ने बताया कि इस बार 11वें वर्ष माता की आराधना धूमधाम से की जायेगी. इसके लिए समाज के सभी लोगों का पूर्ण सहयोग रहता है. पूजा में मुख्य रूप से साढ़े पांच सौ परिवार तन-मन-धन के साथ जुड़े रहते हैं. व्यवस्थापक संतोष सिंह ने बताया कि नवरात्र के दौरान यहां प्रतिपदा से लेकर दसवीं तक विभिन्न तरह के महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. पूजा समिति में अध्यक्ष राणा आलोक सिंह, चंद्रकिशोर शाही, यदुवंश सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, संतोष सिंह, पप्पू सिंह, नवनीत सिंह, संजीव यादव, भूषण सिंह, अनिल सिंह व शंभू सिंह आदि हैं.

पूजा पंडाल में ऐसे पहुंच सकेंगे श्रद्धालु

शहर की ओर से जाने वाले श्रद्धालु सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट रोड होते हुए जैसे ही पुल पार करेंगे तो वे पूजा पंडाल में पहुंच जायेंगे. वहीं जीरोमाइल की ओर से आने वाले श्रद्धालु अखाड़ाघाट पुल शुरू होने के पहले ही पंडाल में होंगे. साथ ही शहर के लकड़ीढ़ाही तथा सिकंदरपुर काली मंदिर से बांध के रास्ते भी पूजा पंडाल में पहुंच सकते हैं.

Also Read: गया में सीने पर कलश रख मां दुर्गा की भक्ति में लीन हुई लक्ष्मी देवी, दर्शन करने के लिए जुट रही भीड़
यातायात व्यवस्था संभालेंगे सीनियर सिटीजन

प्रगतिशील सीनियर सिटीजंस ने पूजा पंडालों के पास यातायात व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को संगठन की विशेष बैठक अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में सहयोग करेंगे. किसी तरह की विशेष परिस्थिति सामने आने पर प्रशासन को सूचना देंगे. दीपावली व छठ पर्व पर अपने क्षेत्र में निर्धन परिवारों को पूजन सामग्री के रूप में सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version