PHOTOS: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट

Durga Puja 2022: नवरात्रि 2022 के दौरान भागलपुर में दुर्गा माता की प्रतिमाएं कई जगहों पर स्थापित की गयी हैं. भागलपुर में दुर्गा पूजा का उमंग कुछ विशेष देखने को मिलता है. शहर में कई जगहों पर पंडाल सजाए जाते हैं. माता का दर्शन- पूजन करने अब श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 3:12 PM
undefined
Photos: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट 9

कालीबाड़ी में सप्तमी को केला के थंब को केला बहू के रूप में गंगा स्नान कराया गया. इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा के बगल में केला बहू स्थापित की गयी. मां दुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इसी दौरान माता का मुख्य घट स्थापित किया गया. काली बाड़ी में लगभग 1000 हांडी भोग का वितरण हुआ.

Photos: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट 10

भागलपुर में दुर्गा पूजा की धूम है. महाष्टमी पर सोमवार को माता की खोंइछा भराई, संधि पूजन व निशा पूजन होगा. शहर के विभिन्न दुर्गास्थानों मारवाड़ी पाठशाला, लाजपत पार्क दुर्गा स्थान, महाशय ड्योढ़ी, मंदरोजा, बड़ी खंजरपुर, बरारी, मिरजान हाट, आदमपुर में सप्तमी पूजा के बाद पूजन के लिए पट खोल दिया गया.

Photos: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट 11

लहरी टोला, परबत्ती, उर्दू बाजार, दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, नाथनगर, कंपनीबाग, मुंदीचक गढ़ैया, गुड़हट्टा आदि स्थानों में भी पूजन के लिए पट खोल दिये गये हैं.

Photos: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट 12

मंदीचक गढ़ैया में रविवार को प्रात: प्राण-प्रतिष्ठा पूजन हुआ. आदमपुर चौक स्थित दुर्गा स्थान पर सप्तमी पर प्रात: सात बजे प्राण-प्रतिष्ठा पूजन हुआ. इसके बाद से ही श्रद्धालुओं के लिए माता का पट खोल दिया गया.

Photos: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट 13

मारवाड़ी पाठशाला परिसर में रविवार को प्रात: प्राण-प्रतिष्ठा पूजा बांग्ला विधि-विधान से कराया गया.मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की ओर से सोमवार को प्रात: अष्टमी पूजा की गयी. ढाई बजे भोग लगा और अब रात्रि 12 बजे संधि पूजन होगा.

Photos: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट 14

शारदीय नवरात्र में सातवीं पूजा पर रविवार को शहर के सभी दुर्गा स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित कर दी गयी और मां दुर्गा के पूजन के लिए पूजा पंडाल का पट खोल दिया गया.

Photos: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट 15

शहर के प्रसिद्ध लापजत पार्क में दुर्गा का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. माता की प्रतिमा देखने दूर-दराज से लोग आ रहे हैं.

Photos: बिहार के भागलपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का करें दर्शन, भक्तों के लिए खुल गये मंदिर के पट 16

आदमपुर चौक स्थित दुर्गा स्थान पर सप्तमी पर प्रात: सात बजे प्राण-प्रतिष्ठा पूजन हुआ. इसके बाद से ही श्रद्धालुओं के लिए माता का पट खोल दिया गया. अष्टमी पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.

Next Article

Exit mobile version