बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर श्रद्धालु भक्ति में लीन, कठिन साधना का देखें वीडियो..

Durga Puja 2023: बिहार के जहानाबाद में स्थित एक मंदिर में श्रद्धालु लगातार कठिन साधना कर रहे है. सीने पर कलश स्थापित कर मां का एक भक्त भक्ति में डूबा हुआ है. इस दौरान वह अन्न या जल ग्रहण नहीं करता है.

By Sakshi Shiva | October 19, 2023 1:36 PM
an image

Durga Puja 2023: जहानाबाद जिले के विशुनगंज देवी मंदिर में मां दुर्गा का एक अनन्य भक्त अपने सीने पर कलश की स्थापना कर रखा है. देवी मंदिर में वर्ष 1980 से मां दुर्गा का नवरात्र पाठ आयोजित किया जा रहा है. तब से लगातार विशुनगंज मुहल्ले के रामनगर देवी मंदिर में प्रतिवर्ष दुर्गा पाठ का आयोजन किया जाता है. दुर्गा पाठ के लिए कलश की स्थापना उसी मुहल्ले के सत्येंद्र कुमार ने अपने सीने पर किया है. वह पिछले 12 वर्ष से यह कठिन साधना कर रहा है. प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के समय नवरात्रि की पहली तिथि से ही वह मां का कलश अपने सीने पर स्थापित कर लेता है. इसके बाद वह दुर्गा नवमी तक इस प्रकार इस स्थल पर लेटा रहता है. इस दौरान वह अन्न या जल भी ग्रहण नहीं करता है.

Exit mobile version