Durga Puja 2023: बिहार में दुर्गा पूजा के मौके पर लोगों को बिजली आपूर्ती की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. लोगों के घरों के बिजली नहीं कटेगी. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है. बिजली विभाग के कर्मचारी 24 घंटे पेट्रोलिंग का कार्य करेंगे. दुर्गा पूजा के मौके पर सुरक्षित बिजली की निर्बाध उपलब्धता होगी. इसके लिए पूजा से पहले ही रखरखाव का काम पूरा कर लिया जाएगा. पूजा- पंडाल के आसपाास बिजली के तार लगाए जा रहे है. इसके अलावा गली, मुहल्ले और इलाकों में बिजली के तार को बढ़िया किया जा रहा है. बता दें कि दुर्गा पूजा के मौके पर कई तरह की तैयारियां की जा रही है.
वहीं, फिलहाल लोगों को बिजली मिलने में परेशानी हो रही है. भागलपुर के सबौर ग्रिड को बुधवार को 85 मेगावाट की बजाय 60 मेगावाट ही बिजली मिल पायी. इससे अलग- अलग उपकेंद्रों में बिजली की कटौती जारी रही. खासकर देर शाम यह समस्या अधिक रही. एक से डेढ़ के रोटेशन पर अलग-अलग फीडर को बिजली दी गयी. लोकल फॉल्ट की समस्या अभी पूरी तरह से नहीं सुधरी और ऊपर से बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ गयी. गर्मी से लोगों को दिन भर परेशान होना पड़ा. इससे पहले भी बिजली आवंटन में कटौती हुई. देर रात तक बिजली संकट बना रहा. बिजली की आंख मिचौली के कारण इनवर्टर भी काम करना बंद कर दिया. भागलपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व अन्य जिलों में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक परेशानी है.
Also Read: Bihar Train Accident Live: बिहार ट्रेन एक्सीडेंट के बाद PMCH में 50 बेड रिजर्व, एम्स में दस
फिलहाल, विभाग की ओर से तैयारियां जारी है. आपूर्ति ट्रांसफार्मरों के फ्यूज और तेल की जांच की जा रही है. पेड़ की डालियों से अलग तार सट रहे है को उनकी कटाई की जा रही है. विद्युत आधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता अलग- अलग चरणों में पेट्रोलिंग का कार्य करेंगे. पूजा की समाप्ति तक विभाग के कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे. पूजा शुरु होने से पहले रख रखाव का काम पूरा कर लिया जाएगा. कर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे.
Also Read: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनें रद्द, दुर्गा पूजा पर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, देखें लिस्ट
इधर, भागलपुर के कहलगांव में कनीय विद्युत अभियंता सुदीप कुमार सुमन ने कहलगांव थाने में बिजली चोरी करने के विरुद्ध सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहलगांव थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी के स्व तीतो पासवान के पुत्र भोपी पासवान, स्व सुखाय चौधरी के पुत्र भोगोवन चौधरी, स्व सालदेव पासवान के पुत्र महेश पासवान तथा स्व योगेंद्र ठाकुर के पुत्र रितेश ठाकुर व रानीपुर लघरिया के उपेंद्र मंडल की पत्नी चंदावती देवी, श्रीनाथ मंडल के पुत्र श्रवण मंडल तथा स्व गुलाबी साह के पुत्र शंकर साह शामिल है. छापेमारी दल का गठन कर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी और रानीपुर लघरिया में छापेमारी की गयी. छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता सुदीप कुमार सुमन, छविनाथ मंडल, सारणी पुरुष, राधेश्याम पासवान, पप्पू पासवान, विपिन कुमार मानव बल शामिल थे.
Also Read: बिहार में मौसम ने ली कटवट, फटाफट देखें अपने जिले का हाल
मुजफ्फरपुर में पिछले तीन दिनों से बिजली आवंटन में कटौती लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. हालांकि, बीते तीन दिनों की अपेक्षा आवंटन में 5 से 10 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इससे उपभोक्ताओं की समस्या का हल नहीं होने वाला है. जिले के बिजली आवंटन में करीब 40 प्रतिशत की कटौती जारी रही. शाम से देर रात, तो कभी अहले सुबह तक आवंटन में कटौती रहती है. इससे शहर से गांव तक उपभोक्ता परेशान हैं. 15 अक्तूबर से दुर्गापूजा शुरू होगी. लोगों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मंदिरों में भी तैयारी चल रही है. लेकिन बिजली की इस आवाजाही से पर्व की तैयारी बाधित हो रही है. पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से सभी 11 केवीए के फीडर को लोडशेडिंग (एक से डेढ़ घंटे) के तहत बिजली आपूर्ति हो रही थी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यह लोडशेडिंग दो से तीन घंटे की होती है. बुधवार को रामदयालु ग्रिड को 75 मेगावाट का आवंटन था, जबकि डिमांड करीब 85 मेगावाट से अधिक की थी.