23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: यहां मुसलमान सजाते हैं मां का पंडाल, साल 1921 से पूजा का हो रहा आयोजन, भाईचारे की पेश कर रहे मिसाल

Durga Puja 2023: बिहार में दुर्गा पूजा को लेकर खास तैयारियां चल रही है. रविवार से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है . वहीं, राज्य में एक जगह ऐसा है, जहां मुसलमान दुर्गा मां का पंडाल सजाते है. यह यहां की पूजा को देशभर में काफी खास बनाता है.

Durga Puja 2023: बिहार के बेगूसराय जिले में दुर्गा पूजा के मौके पर मुसलमान माता के पंडाल को सजाते है. साल 1921 से यहां पूजा का आयोजन हो रहा है. किरोड़ीमल गजानंद दुर्गा पूजा समिति पिछले कई सालों से शांति और भाई चारे का संदेश दे रहा है. यहां के मुसलमान एक समूह सांप्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं. इस त्योहार को अलग तरीके से मनाने में यह हिन्दुओं की सहायता भी करते हैं. इस मंदिर को मुसलमान चलाते है और यह हिन्दुओं के साथ मिलकर काम करते हैं. इस पूजा समिति में अधिकतर लोग मुसलमान है. बेगूसराय में स्थित देवी दुर्गा के इस मंदिर में अनुष्ठान, पूजा आयोजित करने और श्रद्धालुओं को संभालने काम तक मुसलान ही करते हैं.

धूम- धाम से होती है मां की पूजा

बताया जाता है कि 24 सदस्यों की इस समिति में 17 मुस्लिम और सात हिंदू सदस्य हैं. पूरे राज्य में यह समिति अपने आप में अनोखी है. इसकी चर्चा दूर- दूर तक होती है. साथ ही यहां से पूरे विश्व में एक अच्छा संदेश जाता है. लोगों को यहां का तरीका खूब पसंद भी आता है. यहां पर धूम- धाम से माता की पूजा की जाती है. यहां का नजारा और हाल थोड़ा अलग है. समिति के सदस्य बताते है कि वह मुसलमानों के बिना इस जगह पर पूजा को मनाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. पंडाल को यह सजाते भी है. साथ ही यहां की सफाई- सफाई से लेकर हर व्यवस्था को भी देखते है.

Also Read: बिहार: नवरात्रि मेला के अवसर पर यात्रियों को तोहफा, मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव, देखें शेड्यूल
पूर्वजों की मान्यताओं के अनुसार हिन्दुओं की करते हैं मदद

पूजा समिति के मुसलमान यहां प्रसाद भी बांटते है. साथ ही अन्य अनुष्ठानों में भी भाग लेते हैं. यहां के मुसलमान बताते है कि वह अपने पूर्वजों की मान्यताओं के अनुसार चलते है. यहां वह हिन्दुओं की मदद करते हैं. इनके अनुसार यह इस्लाम की ओर सहिष्षुता का प्रतीक है. इसके तहत ही वह एक दूसरे की मदद करते हैं. यहां अलग- अलग जिलों के मुस्लिम कलाकार मंदिर और दूसरे जगर की कृतियों को अंतिम रुप भी देते हैं. यहां यह प्राथना और दान भी करते हैं.

Also Read: बिहार: नवरात्रि के लिए सजा बर्तन का बाजार, दीपावली तक होती है खूब बिक्री, यहां चेक करें दाम
मस्जिद चौक के पास बनेगा एक गेट

वहीं, इस साल यहां माता का पंडाल फूलों से सजने वाला है. कोलकाता की साड़ी यहां मां की प्रतिमा पर चढ़ाई जाएगी. यहां के कमेटि के सदस्य दिन और रात पूजा की तैयारी में जुटे रहते हैं. यहां आने वाले तीन रास्तों पर भव्य तोरण का गेट बनाया जाएगा. साथ ही मस्जिद चौक के पास एक गेट बनाया जाएगा. दूसरा गेट यहां स्थित विवाह भवन के पास बनाया जाएगा. जबकि, तीसरा गेट मेन रोड में पूरब दिशा की ओर बनाया जाएगा. यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यह बेहद सुंदर भी दिखेगा. यहां रोशनी की भी बढ़िया व्यवस्था की जाएगी. मंदिर के आसपास एक छोटा सा मेला भी लगाया जा रहा है. इस कारण यहा सजावट पर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है.

Also Read: बिहार: साइबर अपराधियों ने चंद मिनटों में बैंक खाते को किया खाली, जानें बिजली कनेक्शन के नाम पर कैसा लगाया चूना
सैकड़ों की संख्या में कन्याओं को लगाया जाता है भोग

जानकारी के अनुसार यहां पर मां की प्रतिमा इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. मंदिर को फूलों की माला और लाइट से खास रुप से सजाया जाएगा. पूजा के बाद कन्या पूजन भी होगा. साथ ही भंडारा का भी विशेष आयोजन किया जाएगा. यहां सैकड़ों की संख्या में कन्याओं का पूजा कर भोज का आयोजन किया जाएगा. मोहल्ले के स्थानीय लोग यहां के प्रसाद का ग्रहण करते हैं. इसको लेकर अभी से ही तैयारी शुरु कर दी गई है. इसकी तैयारी जारी है. साल 2021 से ही यहां माता की पूजा की जाती है. इसमें स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर शामिल होते है. अल्पसंख्यक लोगों का यहां भरपूर सहयोग होता है. जो इस पूजा को यहां खास भी बनाता है.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में बिजली आपूर्ति की नहीं होगी कमी, लोगों को होगी आसानी, जानिए विभाग की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें