22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दुर्गा पूजा के मौके पर गया में वैष्णो देवी का होगा दर्शन, लाखों की लागत से पंडाल तैयार कर रहे कारीगर

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है. राज्य के कई इलाकों में पंडाल बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गया में खास पंडाल तैयार हो रहा है. यहां श्रद्धालु मां के अलग- अलग रूपों का दर्शन कर सकेंगे.

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है. राज्य के कई इलाकों में बढ़िया से बढ़िया पंडाल बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गया में खास पंडाल तैयार किया जा रहा है. वैष्णों देवी के तर्ज पर पहली बार बिहार में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह भी है. जिले में खास गुफानुमा पंडाल को तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह गुफानुमा पंडाल जमीन से 15 फीट ऊपर और 1500 फीट लंबा है. गया शहर के टेकारी रोड स्थित हाते गोदाम में इस गुफा नुमा पंडाल को बनाया जा रहा है. यह श्रद्धालुओं के लिए भी काफी खास साबित होने वाला है. लोग यहां मां दुर्गा के दर्शन कर सकेंगे.

मां के अलग- अलग रूपों का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

वैष्णों देवी के तर्ज पर बनाए जा रहे पंडाल के जरिए श्रद्धालु मां दुर्गा के अलग- अलग रूपों का दर्शन कर सकेंगे. लोगों का कहना है कि गया के हाते गोदाम में बन रहे गुफानामा पंडाल अब तक का सबसे महंगा पंडाल है. लाखों की लागत से इस पंडाल को तैयार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से आए कारीगर यहां पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. पिछले एक महीने से इस पंडाल को गुफा का रूप देने की तैयारी की जा रही हैं. बताया जाता है कि यहां पंडाल को बनाने में लगभग 50 लाख रुपए का खर्च आया है. इस 1500 फीट लंबी एयर कंडीशन गुफा में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे. यहां श्रद्धालुओं के इस पंडाल में प्रवेश करते ही उन्हें माता के दिव्य दरबार का दर्शन करने का एहसास प्राप्त होगा.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में सुरक्षा होगी कड़ी, चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती, जानिए और क्या होगा खास..
घुमावदार तरीके से हो रहा गुफा का निर्माण

पश्चिम बंगाल से पहुंचे कारीगर यहां अपनी कलाकारी से खास पंडाल तैयार कर रहे हैं. यहां की जमीन से लेकर आसपास के घर की छत पर पूरे घुमावदार तरीके से इस गुफा का निर्माण किया गया है. यहां गुफा के अंदर प्रवेश करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 11 रुपये की सहयोग राशि कूपन कटाना होगा. इसके बाद ही वह इस गुफा में प्रवेश कर माता के पिंडी का दर्शन कर सकेंगे. लोगों को इस खास पंडाल के दर्शन का बेस्रब्री से इंतजार है.

Also Read: बिहार: पूर्व मध्य रेलवे की 22 ट्रेनों का परिचालन रद्द, 13 ट्रेन के मार्ग में हुआ परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट
पटना में चर्च की तर्ज पर पंडाल का निर्माण

बता दें कि 15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा का शुभारंभ होने जा रहा है. 23 अक्टूबर को महानवमी और 24 अक्टूबर को विजयदशमी है. इसके लिए राज्य में तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. ऐसे में कई इलाकों में अलग- अलग तरह के पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. गया में वैष्णों देवी की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, पटना में इटली के सेंट पीटर्स बेसिलिका चर्च की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. दोनों ही जिलों का पंडाल देखने में काफी आकर्षक होगा. पटना के इस पंडाल में 14 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह विदेशी मॉडल का पंडाल पटना के रुकनपुरा में बनाया जा रहा है. पूजा समिति की ओर से दावा किया गया है कि पंडाल इतना खूबसूरत होगा कि लोग यहां से बिना सेल्फी लिए नहीं जा सकेंगे.

Also Read: बिहार: पटना में एक दिन में मिले 195 संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा नौ हजार के पार, लोगों की बढ़ी चिंता
चौक-चौराहों पर पंडाल का निर्माण कार्य जारी

दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों- शोरों से की जा रही है. अलग- अलग जिलों के चौक- चौराहों पर पंडाल और प्रतिमा बनाने का काम भी तेजी के साथ चल रहा है. बताया जा रहा है कि पटना में करीब 160 पंडाल का निर्णाण किया जाएगा. इस बार रुकनपुरा में इटली के सेंट पीटर्स बेसिलिका चर्च की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है. पंडाल का निर्माण झारखंड के कारीगर कर रहे हैं. यहां के पंडाल की ऊंचाई 80 फीट और चौड़ाई 60 फीट होने वाली है. इस पंडाल में 14 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इस मूर्ती की पूजा बांग्ला विधि से होगी. प्रतिमा का निर्माण दानापुर के मूर्तिकार की ओर से किया जा रहा है. यहां डांडिया का भी आयोजन होगा. बताया जा रहा है कि पंडाल को सुंदर बनाने के लिए बढ़िया रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. यहां लाइट लगाए जाएंगे.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में गर्मी और उमस कबतक करेगी परेशान? अगले 5 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा, पढ़िए वेदर रिपोर्ट..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें