Loading election data...

बिहार: दुर्गा पूजा में सुरक्षा होगी कड़ी, चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती, जानिए और क्या होगा खास..

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान राज्य में चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान में अस्थाई थाने का निर्माण होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2023 11:47 AM

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान राज्य में चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे राज्य में तैयारियां तेज हो चुकी है. राज्य में कई जगह पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है. भारी भीड़ को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. राज्य में चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस दौरान संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की कड़ी नजर होगी. राजधानी पटना में डीएम व एसएसपी ने विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर अधिकारियों को कई आदेश दिए है. सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान में अस्थाई थाने का निर्माण किया जाएगा.


डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम व एसएसपी ने विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने गांधी मैदान में 24 अक्तूबर को होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर भीड़-प्रबंधन, सुरक्षा आदि की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक आदेश दिये है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांट कर वरीय मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी व्यवस्था समय पर पूरी की जाये. भीड़ पर निगरानी रखने के लिए आठ वॉच टावरों पर पुलिस व सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे.

Also Read: बिहार: छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान नहर में गिरी पुलिस की गाड़ी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए घायल
91 सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर..

गांधी मैदान व आसपास के क्षेत्रों में 91 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी. पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग से रावण वध कार्यक्रम की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान लोगों के निकलने के समय सभी गेट खुले रहेंगे. मैदान खाली होने के बाद ही प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से हटेंगे. गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक पर विधि- व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए अलग- अलग जगहों पर सेक्टरवाइज मजिस्ट्ट रे की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन व नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) नोडल पदाधिकारी रहेंगे.

Also Read: बिहार: बेउर और चितकोहरा गोलंबर से एम्स तक एलिवेटेड रोड का निर्माण, एलाइनमेंट को मंजूरी, जानिए क्या होंगे फायदे
पुलिस का बाइक दस्ता रहेगा सक्रिय

गांधी मैदान में अस्थायी थाने का निर्माण किया जाएगा. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस का बाइक दस्ता सक्रिय रहेगा. डीएम ने कहा है कि गांधी मैदान के चारों ओर 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलइडी मेटल लाइट, 112 पोल लाइट और 15 हाइमास्ट लाइट से प्रकाश का इंतजाम किया जाएगा. अग्निशामक दस्ता, समुचित संख्या में एंबुलेंस सभी आवश्यक दवाओं व मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेंगे. ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचनाएं अखबारों के माध्यम से लोगों को पहले जानकारी देने का ट्रैफिक एसपी को आदेश दिया है. डीएम ने भवन निर्माण, नगर निगम, वन, अग्निशमन, स्वास्थ्य, प्रशासन, पुलिस आदि के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय कर व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है. इस बैठक में रावण वध कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष / सचिव व प्रतिनिधियों से विमर्श कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: Bihar Breaking News Live: पटना के गांधी मैदान इलाके में मिला शव, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
अस्थायी बिजली कनेक्शन बांटने के लिए आदेश

पेसू पूर्वी और पटना ग्रामीण सर्किल कीबैठक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के डीसीआर भवन में हुई. पेसू के सूचना अधिकारी ने बताया कि पटना व ग्रामीण इलाके में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा में निर्बाध बिजली देने और रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर बैठक हुई. बैठक में पूजा-पंडाल को अस्थायी कनेक्शन बांटने के लिए इलाके के कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है.

ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर बैठक

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि- व्यवस्था, ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पूजा पंडाल का निर्माण बिजली तारों से दूर व अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुसार होना चाहिए. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष पंडालों का भ्रमण करेंगे. मूर्तिविसर्जन कृत्रिम तालाबों में होगा. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक रहेगी. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस बैठक में सभी नगर पुलिस अधीक्षक, एडीएम विधि- व्यवस्था, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पटना सदर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version