21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा-दिवाली में घर आना हुआ आसान, रेलवे ने इन शहरों से बिहार के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा पर रेलवे की ओर से स्टेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेनें देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से त्योहारों में घर आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Durga Puja Festival Special Train 2023: नवरात्रि शुरू हो चुकी है. बिहार से बाहर नौकरी और पढ़ाई के लिए रहने वाले लोगों ने त्योहार में घर आने की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन अधिकांश ट्रेनों में टिकट नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. ऐसे में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. भारतीय रेलवे ने पटना से फिरोजपुर, सहरसा से आनंद विहार, बरौनी से जम्मूतवी और समस्तीपुर से मुंबई के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा दो ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है.

आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. आगामी त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- पाटलिपुत्र- पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.- प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच गाड़ी संख्या 01043/ 01044 लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है .

Also Read: बिहार के इस शहर में कई दशकों से चली आ रही है अनोखी परंपरा, कंधे के जरिए किया जाता है दुर्गा माता का विसर्जन..
ट्रेन की रुट और टाइमिंग..

यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19.10.2023 से 30.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को तथा समस्तीपुर से 20.10.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी . गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी .

Also Read: बिहार के इस देवी मंदिर की अनोखी मान्यता, बिना रक्त बहाए दी जाती है बलि, जानें रोचक रहस्य
इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी .

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा के मौके पर गया में वैष्णो देवी का होगा दर्शन, लाखों की लागत से पंडाल तैयार कर रहे कारीगर
पटना- फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन

आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने पटना से फिरोजपुर, सहरसा से आनंद विहार, बरौनी से जम्मूतवी और समस्तीपुर से मुंबई के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने साझा की है. फिरोजपुर कैंट- पटना फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से 13:25 बजे खुल कर अगले दिन 17:00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना- फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक पटना से 18:45 बजे खुलकर अगले दिन 22:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. यह कोटकपुरा, बठिंडा, रामपुरा फूल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहरानपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, डीडीयू, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.

जम्मूतवी- बरौनी- जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 

जम्मूतवी- बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्तूबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को जम्मूतवी से 05:45 बजे खुलकर अगले दिन 12:10 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में बरौनी- जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 20 अक्तूबर से एक दिसंबर तक हर शुक्रवार को बरौनी से 15:15 बजे खुलेगी और अगले दिन 22:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

रक्सौल- हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द

तकनीकी कारणों से रक्सौल से 17 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या रक्सौल- हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. वहीं, पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल- सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल- सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर किये जा रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ी सं. 15273/ 74 रक्सौल- आनंद विहार- रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा.

ट्रेन के मार्ग में हुआ परिवर्तन

1. दिनांक 16.10.23 से 19.10.23 तक रक्सौल से खुलने गाड़ी सं. 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल- सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- पाटलिपुत्र- डीडीयू- प्रयागराज- कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा.

2. दिनांक 17.10.23 से 20.10.23 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- प्रयागराज-डीडीयू- पाटलिपुत्र- हाजीपुर- मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें