18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: डुमराव की भूल-भुलैया गुफा में अवतरित होंगी मां दुर्गा,बंगाल के कारीगर बना रहे भव्य पंडाल

Durga Puja 2022: बक्सर जिले के डुमराव के गोशाला रोड में इस बार श्रद्धालु भूल-भुलैया गुफा पंडाल में मां का दर्शन करेंगे. श्री दुर्गोत्सव पूजा समिति द्वारा सिल्वर भूल-भुलैया गुफा पंडाल का निर्माण शुरू कराया गया है.

Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचा हुआ है. बिहार में नौ दिवसीय दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. जगह-जगह भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. 26 सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू है. इस बीच दुर्गा पूजा कमेटियां अभी से तैयारी में लग गयी है. साथ ही पूजा पंडालों को भव्यता देने की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. बक्सर जिले के डुमराव के गोशाला रोड में इस बार श्रद्धालु भूल-भुलैया गुफा पंडाल में मां का दर्शन करेंगे. श्री दुर्गोत्सव पूजा समिति द्वारा सिल्वर भूल-भुलैया गुफा पंडाल का निर्माण शुरू कराया गया है, जहां मां दुर्गे अवतरित होकर महिषासुर का वध करती देखी जायेंगी. इसके साथ ही श्रद्धालु इस भूल-भुलैया पंडाल में मां महालक्ष्मी, गणेश, कार्तिकेय, सरस्वती के अलावे महादेव के साथ मां काली का भी दर्शन करेंगे.

बंगाल के कारीगर बना रहे भव्य पंडाल

प्रतिमा और पंडाल को भव्य रूप देने के लिए बंगाल के कारीगर दिन-रात जुटे है. समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस बार करीब चार लाख रुपये के खर्च का अनुमान है. इस प्रतिमा व पंडाल को आकर्षक रूप देने के लिए बंगाल के कारीगरों का विशेष योगदान है. मां दुर्गे के साथ महालक्ष्मी, महासरस्वती, कार्तिकेय का भी श्रद्धालु दर्शन करेंगे. समिति के उपाध्यक्ष प्रियांशु कुमार, पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर कुमार, सचिव इंद्रजीत कुमार, छोटे कुमार, सुमंत कुमार, सुनील कुमार आदि ने बताया कि आदि ने बताया कि यहां कई वर्षों से मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजन की जाती है.

Also Read: Durga Puja 2022: पटना के इस पंडाल में दिखेगा रावण वध का दृश्य, मां दुर्गा के साथ इन देवताओं का होगा दर्शन
डुमरांव का पंडाल इस बार रहेगा खास

यहां की प्रतिमा डुमरांव सहित आसपास के इलाके में चर्चित रही है. नवरात्र के सप्तमी के दिन पट खुलने के दौरान भव्य आरती का आयोजन किया जाता है. यह सिलसिला अष्टमी और नवमी को रहता है. आरती के दौरान ढोल-नगाड़ों और वैदिक मंत्रोच्चारण की धुन बनी रहती है. इस मौके पर सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु उमड़ते है. समिति के सदस्यों द्वारा आगंतुकों के लिए विशेष सुविधा मुहैया करायी जायेगी. साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सदस्यों की तैनाती की जायेगी. मां के दर्शन के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्ते बनाये गये है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के साथ पूजा कमेटी के सदस्य भी मुश्तैद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें