Durga Puja: बेतिया में आज खुलेगा मां का पट, जयघोष से गूंजेंगे शहर व गांव, जानें कहां-कहां हो रहा है पूजा

Durga Puja: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा पंडालों में स्थापित मां भगवती के पट रविवार को खोल दिये जायेंगे. शनिवार को बिल्वा निमंत्रण के साथ हीं पूजा पंडालों को फाइनल टच देने में कलाकार लग गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2022 5:21 AM

Durga Puja: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा पंडालों में स्थापित मां भगवती के पट रविवार को खोल दिये जायेंगे. शनिवार को बिल्वा निमंत्रण के साथ हीं पूजा पंडालों को फाइनल टच देने में कलाकार लग गये हैं. जिले भर के पूजा पंडालों में देवी की मूर्तियां स्थापित कर दी गई हैं. विधिवत पूजन अर्चन के साथ पट आज खुलेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं ने पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार को जिले के विभिन्न पूजा समितियों ने पंडाल को अंतिम रूप दिया. देर शाम लगभग सभी पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाएं पहुंच गई थीं. वहीं कई पूजा पंडालो में बनाये जा रहे मूर्ति को भी फाइनल टच देने का काम किया जा रहा है.

कई जगह मेले का हो रहा आयोजन

सप्तमी को सुबह ही मां की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दशहरे के मेले का शुभारंभ हो जाएगा. शहर के पावर हाउस चौक, कोतवाली चौक, रामलीला मैदान, तुरहा टोली, कालीबाग, बेतिया राज भवानी मंडप, बेलबाग बंगाली कॉलोनी, दुर्गाबाड़ी, हरिवाटिका, बानूछापर, गंडक कॉलोनी, जमादार टोला, रेलवे परिसर आदि पंडालों में भी पूजा अर्चना आरंभ हो गया है. इधर पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने भी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. दुर्गापूजा को लेकर क्वीक रिस्पांस टीम भी बनाया गया है, जो किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगा.

लाल बाजार जोड़ा शिवालय में दिख रही नवरात्रि की भव्य छटां

नगर के लालबाजार स्थित जोड़ा शिवाला मंदिर परिसर में नवरात्री की भव्य छटां देखने को मिल रही है. जहां प्रतिदिन श्री नवदुर्गा पूजा समिति लालबाजार व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार की देरशाम रामलीला का मंचन किया गया. साथ हीं महिला सम्मेलन की सदस्याओं द्वारा रक्तदान के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से श्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें लगभग दो दर्जन महिलाओं युवतियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में स्वाति झुनझुनवाला को प्रथम, वीणा चौधरी को द्वितीय तथा संगीता तोदी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं रामलीला में आदित्य बंका, रौशनी पोद्दार, आयुष पोद्दार, अभिनव, कौशल, अराध्या, नित्या, आयुष, सान्वी, यश, श्रेयांश, अनंत, मान्या, वेदिका ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया.

Next Article

Exit mobile version