Durga Puja में भी माड़-भात खाने को मजबूर होंगे बिहार के 12 हजार शिक्षक, जानें क्या है मजबूरी

Durga Puja जैसे त्योहार में भी बिहार के बेतिया जिले में 12 हजार शिक्षकों के घर में रौनक नहीं दिखेगी. दरअसल, बिहार शिक्षा के परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ के सख्त आदेश के बावजूद जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान बावजूद 28 सितंबर तक में नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 6:30 AM

Durga Puja जैसे त्योहार में भी बिहार के बेतिया जिले में 12 हजार शिक्षकों के घर में रौनक नहीं दिखेगी. दरअसल, बिहार शिक्षा के परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ के सख्त आदेश के बावजूद जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान बावजूद 28 सितंबर तक में नहीं हो सका है. जिलेभर में कार्यरत कुल करीब 12 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान का विपत्र बनाने सर्विस टैक्स कटौती की अनदेखी भी एक बड़ी पेंच बनी है.

27 सितंबर तक करना था वेतन का भुगतान

स्थापना संभाग के जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत विभिन्न कोटि के शिक्षकों के माह अगस्त 2022 के वेतन भुगतान हेतु राशि जीओबी मद से उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है.पत्र में उल्लेख है कि आपके द्वारा उपलब्ध कराए गये शिक्षक वेतन मांग पत्र के आधार पर विषयांकित कोटि के शिक्षकों का माह अगस्त 2022 के वेतन भुगतान हेतु आवश्यक राशि जीओबी मद से जिले को उपलब्ध कराई गयी है. इसे लेकर निर्देश दिया कि जिले में शिक्षक वेतन मद में पूर्व से उपलब्ध शेष राशि की वैकल्पिक व्यवस्था करके स्थिति की समीक्षा करते हुये 24 घंटे के अंदर वेतन भुगतान किया जाए.

18 प्रखंडों में से 9 का विपत्र केवल जमा

स्थापना संभाग के डीपीओ ने बताया कि अब तक कुल 18 प्रखंडों में से 9 का ही विपत्र उनके कार्यालय में जमा कराया जा सका है. इनमें बेतिया, बैरिया, नौतन, चनपटिया, योगापट्टी, लौरिया, मझौलिया, नरकटियागंज और सिकटा प्रखंड शामिल है. वही नौ अन्य अंचलों से भुगतान विपत्र युद्ध स्तर पर तैयार करके उपलब्ध कराने के निदेश संबंधित बीइओ के लिये जारी किया गया है. डीपीओ ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर उनका कार्यालय बंद होने में अभी भी दो दिन शेष है. अगर विहित स्वरूप में वेतन विपत्र उपलब्ध करा दिया जाता है तो निश्चय ही एक एक शिक्षक-शिक्षिकाओं वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. डीपीओ ने बताया कि परियोजना निदेशक के आदेश के अनुपालन को जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version