18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के महाशय ड्योढ़ी में दुर्गा पूजा उत्सव शुरू, बांग्ला परंपरा के अनुसार देवी की आराधाना की गई

durga puja 2022: महाशय ड्योढ़ी, सुजापुर व सन्हौला पाठकडीह दुर्गा स्थान में जिउतिया के बाद सोमवार को मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गयी, जो 16 दिनों तक चलेगी. बांग्ला विधि-विधान से कलश स्थापित की गयी.

भागलपुर: महाशय ड्योढ़ी, सुजापुर व सन्हौला पाठकडीह दुर्गा स्थान में जिउतिया के बाद सोमवार को मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गयी, जो 16 दिनों तक चलेगी. बांग्ला विधि-विधान से कलश स्थापित की गयी. इसे लेकर गाजे-बाजे के साथ मुख्य पुरोहित समेत सात पंडितों ने गंगा तट पर कलश में जल भरा और दुर्गा स्थान में विधि-विधान से कलश स्थापित की.

लुटायी गयी कौड़ी, बौधन घट स्थापित

महाशय ड्योढ़ी परिसर में कौड़ी लुटायी गयी. कौड़ी लूटने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. ऐसी मान्यता है कि घर में लूटी कौड़ी रखना शुभ है. इसी दिन बांग्ला बहुल संस्कृतियुक्त मोहल्लों के हर घर में कलश स्थापित किया गया. साथ ही हरेक महिला एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर सुख-समृद्धि के लिए मां दुर्गा का आह्वान किया. कार्यक्रम में पूर्व पार्षद देवाशीष बनर्जी के साथ महाशय परिवार के डॉ अरविंद घोष, डॉ शारदा घोष, डॉ दीपछंदा घोष, मुक्ता घोष, मधु यादव, पुरोहित लाहिड़ी, दिलीप भट्टाचार्य, बप्पा भट्टाचार्य, मिट्ठू आचार्य शामिल हुए.

16 दिनों तक होगी पूजा, बांग्ला विधि में भी अलग पूजन पद्धति

महाशय ड्योढ़ी, सूजापुर व सन्हौला के पाठकडीह की पूजा भी पारंपरिक ढंग से होती है. जिउतिया पर्व के बाद से ही दुर्गा पूजा की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. यह प्रक्रिया बोधन घट निकालने से शुरू होती है, जिसमें देवी दुर्गा को आह्वान किया जाता है. इसमें श्रद्धालु गंगा नदी से कलश में पानी भर कर लाते हैं. फिर इसे पूजा स्थान में स्थापित किया जाता है.

यही प्रक्रिया चतुर्थी व सप्तमी को भी की जाती है. चतुर्थी और सप्तमी को (केला बहू) नौ पत्ते को मां के रूप में गंगा में स्नान करा कर स्थापित की जाती है. सप्तमी के दिन आसपास की महिलाएं पुष्पांजलि करती हैं. अष्टमी को महाभोग व आरती और नवमी को पूजन होता है. दशमी को श्रद्धालु पूजन के बाद मैया की प्रतिमा विसर्जित करते हैं. प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगा नदी में नाव पर मां को सात बार चक्कर लगवाया जाता है. इसके बाद महिलाएं सिंदूर खेला करती है और पुरुष एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें