भागलपुर में दुर्गा पूजा की धूम, सरकारी बसों को नहीं मिल रहे यात्री, डीजल का दाम निकालना भी हो रहा मुश्किल

Bhagalpur news:तिलकामांझी-बरारी मार्ग स्थित पथ परिवहन निगम परिसर से खुलने वाली बसों में यात्री बहुत कम दिख रहे हैं. यह स्थिति 15 दिनों से दिख रही है. हालात ऐसे हैं कि बसों के लिए डीजल का दाम भी निकालना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2022 4:51 AM

भागलपुर: शहर में दुर्गा पूजा की धूम है, शहर में पूजा को लेकर काफी चहल-पहल है. लेकिन तिलकामांझी-बरारी मार्ग स्थित पथ परिवहन निगम परिसर से खुलने वाली बसों में यात्री बहुत कम दिख रहे हैं. यह स्थिति 15 दिनों से दिख रही है. यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गयी है. पिछले दुर्गापूजा में यात्रियों की कमी नहीं हुई थी.

‘डीजल का पैसा भी नहीं निकल रहा’

क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शार्डिल्य ने बताया पिछले 15 दिनों से यात्रियों की कमी हो रही है. इससे भाड़ा तो दूर डीजल का पैसा भी नहीं निकल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी रूट पर यह स्थिति है. पांच पूजा के बाद राजस्व बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पटना आने-जाने पर लगभग 15 हजार रुपये का डीजल लगता है. वह भी नहीं निकल पा रहा है.

परिसर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

वहीं पथ परिवहन निगम परिसर में सामान की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत यह कैमरा लगाया जायेगा. कैमरा लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा. वहीं इसी योजना के तहत नयी चहारदिवारी का काम हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version