Durga Puja in Bihar: शारदीय नवरात्र के अष्टमी की देर शाम शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पूजा पंडालों पर मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन के साथ पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी. श्रद्धालु विभिन्न पूजा पंडालों पर माता के दर्शन एवं पूजा पाठ करते दिखे.
बगहा बाजार स्थित काली स्थान, बॉम्बे बाजार, पशु अस्पताल चौक, गोड़िया पट्टी, पारसनगर, मीना बाजार, रेलवे स्टेशन चौक, पटखौली ओपी परिसर, मलकौली चौक, ग्रामीण क्षेत्रों में रामपुर चौक, बंगाली कॉलोनी, सिरसिया चौक, नौरंगिया चौक, हरनाटांड़ बाजार, सिधाव चौक, चंपापुर गोनौली, सेमरा बाजार, चिउटाहा बाजार, मिश्रौली चौक, नौतनवा चौक, बेराई चौक, बेलाहवा चौक आदि पूजा पंडालों पर मां का प्रतिमा स्थापित किया गया था. जहां हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्त पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना किये और परिवार व बच्चों के सुख समृद्धि की कामना की.
वहीं सोमवार को क्षेत्र के सभी शक्तिपीठ देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. सबसे अधिक भीड़ मदनपुर, गोबरहिया, नर देवी, चंडी देवी, बैराट माई, राजगढ़ी देवी स्थान पर देखने को मिलीं. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना की. उधर नगर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी पूजा पंडालों पर प्रशासन की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है.
पूजा पंडालों के पास एवं देवी स्थानों पर विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. एसडीएम दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि सभी पूजा पंडालों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा सभी पूजा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि विधि व्यवस्था को लेकर अपने स्तर से व्यवस्था करें एवं समिति के सदस्यों को इसको लेकर जागरूक करें. ताकि दुर्गा पूजा प्रेम व भाईचारे के बीच संपन्न हो.