बिहार में कोरोना की वजह से दो साल बाद इस बार दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार राजधानी के कई इलाकों में लाखों रुपए खर्च कर काफी आकर्षक पंडाल बनाए गए है.
यह तस्वीर पटना के एक पूजा पंडाल की है. यहां सप्तमी की पूजा संपन्न होने के बाद माता का पट भक्तों के लिए खोल दिए गए. पट खुलते ही पूजा-आराधना की लिए पंडाल में देवी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
यह तस्वीर पटना के शेखपुरा इलाके पूजा पंडाल की है. यहां विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न हुई. पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिए गए. पट खुलते ही मां के दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
दुर्गाश्रम शेखपुरा में इस बार बेटी की पुकार थीम पर इस साल पूजा पंडाल बनाया गया है. पूजा पंडाल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
यह तस्वीर पटना के राजा बाजार की है. यहां मां भगवती का पट खुलते ही भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग मां के प्रथम दर्शन को बेताब नजर आए. कुछ लोग मां की मनमोहक छवि को मोबाइल के कैमरे में भी कैद करते नजर आए.
यह तस्वीर बोरिंग रोड की है. यहां लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद नजर आई. इस दौरान लोग भी शांति पूर्ण तरीके से मां की आराधना में लीन नजर आए.
बता दें कि आज रविवार को सप्तमी के दिन पूजा होने बाद पटना के विभिन्न इलाके में मां दुर्गा के पट को भक्तों के लिए खोल दिये गए हैं. इसके बाद से भक्त पूजा और दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं. भक्तों के स्वागत के पूजा-पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है.पंडाल की सजावट से आसपास के इला
यह तस्वीर पटना की है. यहां श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भव्य पंडाल बनाये गये हैं. पूजा पंडाल की सजावट से आसपास के इलाके जगमग कर रहे हैं.
कल 3 अक्टूबर सोमवार को महाष्टमी में माता महागौरी की पूजा के साथ श्रृंगार पूजा किया जाएगा. वहीं महानवमी दिन मंगलवार को सिद्धिदात्री माता का पूजा, दुर्गा सप्तशती पाठ का समापन, हवन, पुष्पांजलि व कन्या पूजन किया जाएगा.