Loading election data...

पटना के बोरिंग रोड से लेकर कदमकुआं तक पंडालों में दिख रही भव्यता, यहां देखें तस्वीरें

Durga Puja 2022: पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर बने भव्य पूजा पंडाल में आज सुबह से महिलाएं पूजा-अर्चना में लीन रहीं. इस पंडाल की भव्यता देखते बन रही है. चौराहे पर आते ही लोगों की नजरें पंडाल के आसपास रंग-बिरंगे बिजली से हुई पर ठहर गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 12:47 PM
undefined
पटना के बोरिंग रोड से लेकर कदमकुआं तक पंडालों में दिख रही भव्यता, यहां देखें तस्वीरें 5

पटना के कदमकुआं स्थित डोमन भगत लेन में बने भव्य पूजा पंडाल में माता दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार की सुबह माता का पट खुलते ही दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी रहा. हर वर्ग के श्रद्धालु पूजा-अर्चना को पहुंचे. वहीं रविवार की देर रात तक यहां सड़कें गुलजार रहीं. यहां का पूजा पंडाल का आकर्षण श्रद्धालुओं को लुभा रहा था.

पटना के बोरिंग रोड से लेकर कदमकुआं तक पंडालों में दिख रही भव्यता, यहां देखें तस्वीरें 6

दरियापुर गोला श्री ब्रह्मस्थान पंचायत, दरियापुर गोला में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की गयी है. पूजा समिति के एक सदस्य ने बताया कि यहां की मूर्ति स्थानीय कलाकारों ने बनायी है. सैदपुर से दर्शन करने आये राम निवास पांडेय ने बताया कि यहां मां का दर्शन करने से मन्नत पूरी हो जाती है. मैं यहां हर साल सब परिवार के साथ दर्शन करने आता हूं.

पटना के बोरिंग रोड से लेकर कदमकुआं तक पंडालों में दिख रही भव्यता, यहां देखें तस्वीरें 7

मीठापुर गौड़िया मठ फ्रेंड्स क्लब की ओर से मीठापुर स्थित श्री गौड़ीय मठ मंदिर के निकट मां दुर्गा की 16 फुट की भव्य प्रतिमा बैठायी गयी है. यहां मां दुर्गा आशीर्वाद मुद्रा में दिख रही हैं. यहां पंडाल के पास सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके साथ ही यहां पर शराबबंदी थीम चलंत झांकी भी देखी जा सकती है.

पटना के बोरिंग रोड से लेकर कदमकुआं तक पंडालों में दिख रही भव्यता, यहां देखें तस्वीरें 8

सिपारा एतवारपुर शहर के सबसे ऊंचे पंडालों में से एक सिपारा के एतवारपुर में है. यहां तमिलनाडु के मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर की प्रतिकृति तैयार की गयी है. 100 फुट ऊंचा मिनाक्षी मंदिर पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा की ऊंचाई 15 फुट रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version