Loading election data...

Durga Puja पर सरकारी बैंक के कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, वित्त मंत्रालय ने लगाई मुहर

Durga Puja पर सरकारी क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कर्मियों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें व्यावसायिक बैंकों के समान नया भत्ता मिलेगा. बैंक प्रबंधन ने इसे लागू करने काे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2022 6:45 PM

Durga Puja पर सरकारी क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कर्मियों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें व्यावसायिक बैंकों के समान नया भत्ता मिलेगा. बैंक प्रबंधन ने इसे लागू करने काे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. वित मंत्रालय और ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के बीच बीते चार अगस्त को उप मुख्य श्रमायुक्त डॉ आरजी मीणा के समक्ष हुए समझौते के तहत भारत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने शनिवार को परिपत्र जारी कर 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नया भत्ता संबंधित सेटलमेंट को लागू कर दिया है.

यूनियन ने दी वेतन बढ़ने की जानकारी

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कर्मियों को इस माह से 700 रुपये लोकेशन भत्ता, 600 रुपये पर मंहगाई भत्ते के साथ लर्निंग भत्ता, परफॉर्मेंस लिंक इन्सेंटिव तथा 55 साल से ऊपर के स्टाफ को विशेष अवकाश आदि का लाभ मिलेगा. उक्त जानकारी देते हुए ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स के संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि साथ ही एक नवंबर 2017 से लोकेशन और लर्निंग भत्ते का 59 माह का एक-एक लाख एरियर्स भी अधिकारियों को मिलेगा. इन भत्तों को जारी करने के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव नीरज कुमार चौधरी, अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बैंक के चेयरमैन सोहेल अहमद के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन के महासचिव राजीव प्रकाश ने शनिवार को प्रबंधन के साथ हुई संयुक्त वार्ता के दौरान लिपिक व संदेशवाहक संवर्ग को देय ट्रांसपोर्ट भत्ता को भी एक नवंबर 2017 के प्रभाव से दिये जाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version