PHOTOS: भागलपुर में दुर्गा पूजा पंडालों की तस्वीरें देखिए, पूजन व आरती के लिए मंदिर पहुंच रहे भक्त..
PHOTOS: दुर्गा पूजा 2023 को लेकर भागलपुर में तरह-तरह के पंडाल बनाए जा रहे हैं. मंदिरों में भक्त आरती और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. भागलपुर में इस बार किस तरह के पंडाल बनाए जा रहे हैं. देखिए खास तस्वीरें..
Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा 2023 को लेकर भागलपुर का हर कोना भक्तिमय हो चुका है. नवरात्रि पर हर ओर भक्ति की बयार बह रही है. भक्त मां जगजननी की अराधना में लगे हैं. भागलपुर के मंदिरों में पूजा व आरती के लिए भक्तों की भीड़ रोजाना देखी जा रही है.
Durga Puja 2023: भागलपुर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रोजाना आ रही है. यहां शहर के अलग-अलग जगहों में आकर्षक पंडाल इस साल भी तैयार किए जा रहे हैं. आदमपुर चौक पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. मंदिर में पूजा लगातार जारी है.
Durga Puja 2023: भागलपुर के खंजरपुर में भी बेहद खूबसूरत पंडाल बनाया गया है. हिंद ए युवा संघ के द्वारा यहां पंडाल बनवाया गया है.
Durga Puja 2023: भागलपुर में माता की भक्ति में भक्त डूबे हुए हैं. मंदिरों में दिन में पूजा अर्चना तो रात में भी आरती के लिए भक्त जुट रहे हैं. महिलाएं रोजाना शाम में आरती के लिए मंदिर पहुंच रही हैं. नवरात्रि का उमंग भक्तों के अंदर साफ देखा जा सकता है.
Durga Puja 2023: भागलपुर के हड़िया पट्टी में भी आकर्षक पंडाल बनाया गया है. यहां से गुजरने वाले लोगों की नजर इस पंडाल पर चली ही जाती है.
Durga Puja 2023: कालीबाड़ी में बना पंडाल बेहद भव्य और आकर्षक है. गोपीनाथ मंदिर का स्वरूप यहां देखा जा सकता है.
Durga Puja 2023: सबौर के ब्लॉक चौक पर बेहद भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. अष्टमी से यहां भक्तों की भीड़ बढ़ने लगती है. मूर्ति दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
Durga Puja 2023: दुर्गा मंदिरों में शुक्रवार से ही माता के दर्शन शुरू हो जाएंगे. यह तस्वीर मुंदीचक की है जहां माता की प्रतिमा को कलाकार सजा रहे हैं. माता का दर्शन करने के लिए अब श्रद्धालुआों की भीड़ दिखने लगेगी. इस साल दशहरा में लोग अब अपने घर भी अन्य राज्यों से पहुंचने लगे हैं.