11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja: Patna के इस पंडाल में तमिलनाडु के मीनाक्षी मंदिर में विराजेंगी मां, आसमान में दिखेगी प्रतिमा

Durga Puja को लेकर Patna में पंडाल निर्माण की तैयारी जोरों पर चल रही है. विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. सिपारा के एतवारपुर में लोगों को तमिलनाडु का मीनाक्षी मंदिर देखने को मिलेगा. मंदिर के निर्माण की तैयारी जोरों पर है.

Durga Puja को लेकर Patna में पंडाल निर्माण की तैयारी जोरों पर चल रही है. हर कॉलोनी में आयोजक समिति के द्वारा पंडाल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बाद इस वर्ष लोग बिना भय के आयोजन कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. सिपारा के एतवारपुर में तमिलनाडु का मीनाक्षी मंदिर देखने को मिलेगा. यहां मां का विशेष आसन भी बनाया जा रहा है. मदुरई मीनाक्षी अम्मन टेंपल (Meenakshi Amman Temple) के निर्माण के लिए विशेष पंडाल निर्माताओं को भी बुलाया गया है. ये कारीगर बंगाल और झारखंड से आए हैं.

लेजर लाइट शो का भी होगा आयोजन

सिपारा एतवारपुर दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष मुनील यादव ने बताया कि पटना के दुर्गा पूजा में अभी तक किसी पंडाल में लेजर लाइट शो का आयोजन नहीं किया गया है. पहली बार इसका यहां आयोजन तीन दिनों के लिए किया जाएगा. इसके लिए मुंबई से लेजर लाइट मंगाया गया है. इसके संचालन में प्रतिदिन डेढ़ लाख रुपये का खर्च आएगा. लेजर लाइट में आसमान में मां की प्रतिमा दिखेगी. यहां पूजा के लिए 25 लाख रूपये का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. निर्माण की शुरुआत दो सितंबर से शुरू हुई है. इसका काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

15 फीट की होगी मां की प्रतिमा

पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सिपारा में 15 फीट की मां की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. पिछले वर्ष तक कोरोना संक्रमण के कारण पंडाल में छोटी प्रतिमा का निर्माण किया गया था. प्रतिमा की सजावट भी विशेष आकर्षक होगी. माता के मुकुट और साड़ी को फल और फूल के बीज से बनाया जा रहा है. पंडाल के निर्माण में करीब 45 कारीगरों को लगाया गया है. थर्मोकोल से ढांचे का निर्माण होगा. पंडाल की ऊंचाई 100 फीट होगी. मां की मूर्ति बनाने वाले करीगर बंगाल ये आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें