Durga Puja: पूजा पंडालों में मां के दर्शन कर कोरोना से बचाव की कर रहे प्रार्थना, टीका लगवा कर ले रहे आशीर्वाद

Durga Puja in Muzaffarpur: करीब दो साल बाद शहर में दुर्गापूजा की रौनक है. कोरोना महामारी से बचते-बचाते मां की आराधना भव्य तरीके से हो रही है. पूजा पंडालों में मां की विराट प्रतिमा स्थापित की गयी है. लाइटिंग व सजावट भी लुभा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2021 11:30 AM

Durga Puja in Muzaffarpur: करीब दो साल बाद मुजफ्फरपुर शहर में दुर्गापूजा की रौनक है. कोरोना महामारी से बचते-बचाते मां की आराधना भव्य तरीके से हो रही है. पूजा पंडालों में मां की विराट प्रतिमा स्थापित की गयी है. लाइटिंग व सजावट भी लुभा रहे हैं. पंडालों में कोरोना की छाया भी साफ दिख रही है. श्रद्धालुओं के बीच कहीं मास्क का वितरण हो रहा है तो कहीं टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालु मां का दर्शन कर रहे हैं. कोरोना से बचाव की कामना करते हुए टीका भी लगवा रहे हैं.

नवरात्र के महासप्तमी तिथि से शहर में दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो गया. माता का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक पूजन स्थलों पर मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा का पट खोला गया. इसके बाद मां के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया. कहीं आकर्षक पंडाल, तो कहीं फूलों से सजे मां के दरबार ने लोगों का मन मोहा. कई जगहों पर आकर्षक लाइटिंग भी आकर्षण का केंद्र बना. शाम ढलते ही आधा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगा. महिलाओं ने माता के दरबार में आकर दीप जलाए. पूजन स्थलों के पास भक्ति और उल्लास का माहौल रहा. दूर-दूर से लोग मां के दर्शन के लिए पूजा-पंडाल में पहुंचते रहे.

पंडालों में 44 टीकाकरण केंद्रों पर 2667 लोगों ने लिया टीका

मुजफ्फरपुर. जिले के 32 पूजा पंडालों में मंगलवार से टीकाकरण किया जाने लगा. टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जायेगा. पहले ही दिन 2667 लोगों ने टीका लिया. इसमें मुख्यतः वैसे लोगों का टीकाकरण कराया जायेगा, जो लोग अभी तक टीकाकरण से वंचित रह गये हैं या जिस व्यक्ति ने दूसरा डोज नहीं लिया है. स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के कर्मियों द्वारा इसकी गयी यह पहल है.

रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया गोला रोड दुर्गा मंदिर

गोला रोड स्थित दुर्गा मंदिर की सजावट ने भक्तों का मन मोह लिया. मंदिर से सरैयागंज रोड, माखन साह चौक व महिला शिल्प कला भवन रोड में करीब 300 मीटर तक रंग-बिरंगे झालर वाले बल्ब लगाये गये थे. मंदिर के चारों तरफ ऊंचाई पर दुधिया रोशनी के बल्ब लगाये गये थे. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा मंदिर के ऊपरी तल्ले पर स्थापित की गयी थी. माता के दर्शन के लिए भक्त सीढ़ी से ऊपर पहुंच रहे थे. शाम होेते ही यहां भक्तों की काफी भीड़ रही. इस बार मेले के आयोजन पर रोक थी, लेकिन मंदिर के आसपास लगे विभिन्न आइसक्रीम और फास्टफुड के स्टॉल पर लोगों की अच्छी भीड़ रही.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version