Durga Puja की घर में तैयारी कर रही थी मां, खेलने के दौरान पोखरा में डूबा तीन वर्ष का मासूम

Durga Puja के उमंग में डूबे नरकटियागंज के वार्ड संख्या 16 के लिए रविवार का दिन दुखदायी रहा. आदर्श पोखरा में डूबने से एक 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 16 पोखरा चौक निवासी सूरज चौधरी के तीन वर्षीय पुत्र छोटू के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2022 8:25 PM

Durga Puja के उमंग में डूबे नरकटियागंज के वार्ड संख्या 16 के लिए रविवार का दिन दुखदायी रहा. आदर्श पोखरा में डूबने से एक 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 16 पोखरा चौक निवासी सूरज चौधरी के तीन वर्षीय पुत्र छोटू के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटू पोखरा के समीप खेल रहा था. उसका घर भी पोखरा के समीप ही है. खेलने के दौरान वह पोखर में जा गिरा. बचाने के पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. बच्चे की डूबने की खबर मिलते ही वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त बच्चे की मां घर में सप्तमी के पूजा की तैयारी कर रही थी. हालांकि परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बच्चे के डूबने की खबर मिली है. हालांकि परिजनों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. मामले में पुलिस की तरफ से अगर लिखित आवेदन दिया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी.

पोखरा के पानी में समा गया घर का इकलौता चिराग

नगर में रविवार को जब अधिकतर लोग शारदीय नवरात्र के उमंग में सराबोर हो रहे थे उस वक्त एक मां और एक पिता अपने तीन वर्ष के बच्चे के साथ पोखरा से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल तक चीख चिल्ला रहे थे. एक ओर पिता बदहवास तो दूसरी ओर सुध बुध खो चुकी मासूम की मां रानी देवी अपने बेटे को पानी पानी देख, माई हो माई काहे हमरा लाल के हमनी से छीन ले लू हो माई की दहाड़ से सबको दहला रही थी. स्थानीय अभीजीत आनंद उर्फ गोलू ने बताया कि छोटु बहुत ही सुंदर था. उसकी एक छोटी बहन भी है. सूरज चौधरी का वह इकलौता बेटा था.

Next Article

Exit mobile version