आस्था का सैलाबः मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों की ओर उमड़ा शहर, देखिए तस्वीरें..
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं. मुख्यालय स्तर पर स्टेट पुलिस कमांड सेंटर जिलों में हो रही गतिविधियों से लेकर सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी कर रहा है
प्रदेश में दुर्गा पूजा की धूम है. सभी जिलों में शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनायी जा रही है. सप्तमी के दिन मां दुर्गा का पट खुलने के बाद अष्टमी को सुबह से ही भक्तों की कतार पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में लगी रही.
शाम को लोग परिवार संग सड़कों पर निकल पड़े. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी हिस्सों में जगहजगह आकर्षक पंडाल बने हैं और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.
लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं. मुख्यालय स्तर पर स्टेट पुलिस कमांड सेंटर जिलों में हो रही गतिविधियों से लेकर सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी कर रहा है
माता के दरबार में सीएम ने लगायी हाजिरी, की पूजा-अर्चनमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महाअष्टमी पर सुबह में पटना सिटी के मंदिरों और पंडालों में तो शाम को गर्दनीबाग की ठाकुरबाड़ी स्थित मां दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा की. पूजा समिति ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया.
यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर गये. वहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन किये. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बांसघाट स्थित काली मंदिर जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क मंत्री संजय कुमार झा, अरविंद कुमार सिंह, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा मौजूद थे.