19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में आज शाम से लागू होगा दुर्गा पूजा ट्रैफिक रूट प्लान, इन सड़कों पर सिर्फ पैदल जाने का रास्ता

Durga Puja: भागलपुर पुलिस की ओर से दुर्गा पूजा के दौरान दर्शकों और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर बनाये गये ट्रैफिक रूट प्लान को रविवार शाम करीब पांच बजे से लागू कर दिया जायेगा.

भागलपुर. दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर पुलिस ने चाक चौबंद तैयारी की है. शुक्रवार देर रात भागलपुर पहुंची सेंट्रल रैफ (पारा मिलिटरी) की एक कंपनी को भागलपुर शहरी क्षेत्र सहित कहलगांव और विधि व्यवस्था अनुमंडल में लगाया गया है. शनिवार को भागलपुर एसएसपी के निर्देश पर भागलपुर पहुंची पारा मिलिटरी को अलग-अलग टुकड़ियों में बांट कर विभिन्न थानों में भेजा गया. जहां से संबंधित थानाध्यक्षों ने अपने थाना बल, जिला सशस्त्र बल, सीआइएटी और पारा मिलिटरी से अपने अपने इलाके में फ्लैग मार्च किया. सभी मोहल्लों के लोगों से बात कर शांति सद्भाव बनाने की अपील की. भागलपुर पुलिस की ओर से दुर्गा पूजा के दौरान दर्शकों और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर बनाये गये ट्रैफिक रूट प्लान को रविवार शाम करीब पांच बजे से लागू कर दिया जायेगा. शहर में मेला देखने, प्रतिमा दर्शन, बाजार करने निकलने वाले सभी लोगों को ट्रैफिक रूप का अनुपालन करना होगा.

दो और चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए बैरियर स्थल

  • 1. डिक्शन मोड- पटलबाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क एवं सूजागंज सब्जी मंडी हटिया की ओर जाने वाली सड़क.

  • 2. घंटाघर चौक स्थित सुधा डेयरी के पास.

  • 3. शहीद भगत सिंह चौक-पटल बाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली सड़क व खलीफाबाग की ओर जाने वाली सड़क.

  • 4. मुंदीचक रोड-शहीद चौक के समीप हनुमान मंदिर से मुंदीचक की ओर जाने वाली सड़क.

  • 5. खलीफाबाग चौक-मारवाड़ी पाठशाला की ओर जाने वाली सड़क व वेरायटी चौक की ओर जाने वाली सड़क.

  • 6. कोतवाली चौक – खलीफाबाग की ओर जाने वाली सड़क.

  • 7. नयाबाजार चौक, स्टेशन चौक वेरायटी चौक की ओर जाने वाली सड़क.

  • 8. खलीफाबाग चौक से खरमनचक की ओर जाने वाली सड़क.

  • 9. पुलिस लाइन मोड़ के पास कचहरी चौक की ओर जाने वाली सड़क. (पुलिस क्लब मोड़)

वाहन परिचालन के लिए रूट

रूट न. 01 – तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन, इशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के रास्ते भोलानाथ पुल होते हुए स्टेशन चौक जा सकेंगें. स्टेशन चौक से कोतवाली चौक, गौशाला रोड, नयाबाजार चौक, बूढ़ानाथ चौक, मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, जोगसर थाना से मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी चौक जा सकेंगे.

रूट न. 02 – तिलकामांझी चौक से मनाली चौक, जोगसर, नयाबाजार, सराय चौक से विश्वविद्यालय की ओर जा सकेंगे.

रूट न. 03 – रेलवे स्टेशन से एमपी द्विवेदी रोड, जब्बारचक, तातारपुर होते हुए नाथनगर की ओर जा सकेंगे.

इन रूटों पर सिर्फ पैदल रास्ता रहेगा

  • रूट न. 01 – पुलिस लाइन मोड़ से कचहरी मोड़ तक.

  • रूट न. 02 – भीखनपुर गुमटी नंबर 2 से कचहरी चौक.

  • रूट न. 03 – राजहंस होटल मोड़ से कचहरी चौक.

  • रूट न. 04 – घंटाघर चौक से खलीफाबाग चौक.

  • रूट न. 05 – डिक्सन मोड़ से घंटाघर तक.

  • रूट न. 06 – स्टेशन चौक से वेरायटी चौक तक.

  • रूट न. 07 – गिरधारी साह हटिया से वेरायटी चौक

  • रूट न. 08 – कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक.

  • रूट न. 09 – मारवाड़ी पाठशाला से घंटाघर चौक

  • रूट न. 10 – सराय चौक से मंदराजा चौक तक.

  • रूट न. 11 – मनाली चौक से कचहरी चौक तक.

Also Read: बिहार में सजा मां का दरबार, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ शहर, हर तरफ गूंजने लगे मां के भक्ति गीत
वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

  • 1. घंटाघर चौक स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस.

  • 2. घंटाघर से बड़ी पोस्ट ऑफिस सड़क

  • 3. डिक्सन मोड़ स्थित कोयला डिपो बस स्टैंड.

  • 4. भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर पार्किंग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें