हाजीपुर. दलित नेता और भीम आर्मी के अध्यक्ष राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान शुक्रवार को वैशाली में जमकर हंगामा हुआ. भीम आर्मी के सैनिकों ने शहर में जमकर तोड़ फोड़ की. भीम आर्मी के सैनिकों का उत्पात लगभग वैसा ही था जैसा कुछ साल पहले रणवीर सेना के मुखिया की शव यात्रा में उनके समर्थकों का रहा. इस शव यात्रा के दौरान भी बड़ी संख्या में राकेश पासवान के समर्थक सड़कों पर आगजनी की और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया. बताया जाता है कि राकेश पासवान के समर्थकों ने शव यात्रा के रास्ते में करीब आधे दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद राकेश पासवान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा.
गुरुवार की देर शाम राकेश पासवान की हत्या कर दी गयी थी. शुक्रवार की सुबह भारी तनाव के बीच प्रशासन की देखरेख में लालगंज थाना क्षेत्र के दमिया गांव से राकेश पासवान का शव यात्रा निकाला. गंडक घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाये जाने से पहले लालगंज में ही समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया. हंगामा व तोड़फोड़ की सूचना के बाद अधिक संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. वैसे हंगामे को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती रही, लेकिन सफल नहीं हुई. शव यात्रा में शामिल लोगों ने सड़क किनारे जमकर रोड़ेबाजी की. अंत में मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.
पुलिस बल की देखरेख में शव को दाह संस्कार के लिए गंगा किनारे घाट लाया गया है. इस विषय में लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव यात्रा के दौरान शामिल लोगों ने हंगामा किया था. रास्ते में खड़ी कई गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई है. रास्ते में रोड़ेबाजी भी की गयी है, लेकिन पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया है. शव को घाट पर पहुंचा दिया गया है. पुलिस की ओर से हुई फायरिंग के सवाल पर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा.पुलिस चौकसी बरत रही है.