18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में परीक्षा के दौरान कहीं प्रश्नपत्र पहुंचा ही नहीं तो कहीं फेकने की नौबत, बच्चें करते रहे इंतजार

मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार से पांचवीं और आठवीं की परीक्षा शुरू हो गई है. लेकिन परीक्षा में कई तरह की अराजकता बनी हुई है. कितने ही विद्यालय में विद्यार्थियों से अधिक प्रश्न पत्र भेज दिया गया तो कहीं प्रश्न पत्र पहुंचा ही नहीं.

मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार से पांचवीं और आठवीं की परीक्षा शुरू हो गई है. लेकिन परीक्षा में कई तरह की अराजकता बनी हुई है. कितने ही विद्यालय में विद्यार्थियों से अधिक प्रश्न पत्र भेज दिया गया तो कहीं प्रश्न पत्र पहुंचा ही नहीं. इन सब से परेशान होकर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान और अन्य पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की. इसके बाद मुख्यालय से अधिकारी प्रश्न पत्र लेकर निकले जिन संबंधित स्कूलों में विलंब से प्रश्न पत्र पहुंचा. इस कारण परीक्षार्थी और शिक्षक कितने देर तक इंतजार करते रहे. बीईओ की लापरवाही से ऐसा हुआ है.

बीईओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

बता दे की मुशहरी, साहेबगंज समेत अन्य दो प्रखंडों में इस प्रकार की गड़बड़ी हुई है. जहां डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान विभा कुमारी ने इसको लेकर संबंधित प्रखंड के बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है. कई स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंचा, लेकिन उसकी संख्या कम हो गई. इस कारण अफरातफरी मच गई. आधे विद्यार्थी उत्तर लिखने लगे तो आधे प्रश्न पत्र का इंतजार कर रहे थे. डीपीओ ने बताया कि दो मार्च को ही संबंधित बीईओ को प्रश्न पत्र हस्तगत कर दिया गया था. साथ ही बीईओ को जिम्मा दिया गया था कि अपनी निगरानी में संबंधित स्कूलों को विद्यार्थी की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र का वितरण कराएं. डीपीओ ने बताया कि बीईओ ने इसकी मानिटरिंग नहीं की. इस कारण कई स्कूलों में प्रश्न पत्र कम पड़ गए तो कहीं संख्या से अधिक प्रश्न पत्र पहुंच गए. इस कारण मुख्यालय से अधिकारियों को प्रश्न पत्र लेकर जाना पड़ा. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से परीक्षा के दौरान स्कूलों की विधि व्यवस्था की जांच के लिए टीम बनाई गई थी. मुख्यालय से अधिकारियों ने अलग-अलग प्रखंडों में स्कूलों का निरीक्षण किया.

3018 स्कूलों में 2.24 लाख विद्यार्थी दे रहे परीक्षा

मुजफ्फरपुर जिले के कुल 3018 स्कूलों में पांचवीं और आठवीं कक्षा के 2.24 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. पांचवीं में सामान्य में 1.10 लाख व उर्दू में 9,830 विद्यार्थी नामांकित है. वहीं, आठवीं में सामान्य में 95,908 व उर्दू में 8,327 विद्यार्थी है. 16 मार्च तक दो पालियों में परीक्षा होगी. इसके बाद 17 से 21 मार्च तक पहली से चौथी और छठवीं व सातवीं कक्षा की परीक्षा होगी. सभी का परिणाम 31 मार्च को जारी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें