दिल्ली टू पटना फ्लाइट का टिकट पांच गुना बढ़ा, जानिए दूसरे रूट पर किराया कितना
दिल्ली से पटना का विमान किराया सामान्य से पांच गुना, जबकि मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु से तीन से 3.5 गुना तक बढ़ गया है. दीपावली पर दिल्ली से 14 हजार, बेंगलुरु से 15 हजार, चेन्नई से 16 हजार और मुंबई से 17 हजार के पार हवाई किराया पहुंच गया है
आप अगर त्योहारी सीजन दशहरा (Dussehara), दीपावली (Diwali) और छठ पर्व (Chhath Festival) पर पटना आने की सोच रहे हैं तो प्लानिंग चेंज कर दीजिए. ऐसा इसलिए क्योंकि त्योहारी सीजन के मद्देनजर कई रूट पर एयर टिकट महंगे हो गए हैं. खास तौर से दिल्ली-मुंबई में रहने वाले लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ बढा है. दिल्ली या दूसरे शहरों में रहने वाले को इस दफा बिहार जाने हवाई टिकट (Delhi Patna Air Fare) के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. दीपावली पर दिल्ली से पटना आने का हवाई किराया 14 हजार के पार पहुंच चुका है, जो सामान्य विमान किराये का लगभग पांच गुना है, बेंगलुरु से पटना आने का विमान किराया 15 हजार, चेन्नई से 16 हजार और मुंबई से 17 हजार के पार पहुंच चुका है, जो इन जगहों से पटना आने के विमान किराया का तीन से 3.5 गुना तक है. दशहरा में पंचमी से अष्टमी ( पांच से आठ अक्तूबर) तक भी विमान किराया सामान्य से दो से ढाई गुना तक हो गया है,
दशहरा, दीपावली और छठ में पटना आने का विमान किराया
बेंगलुरु और चेन्नई रूट में यह सामान्य दिनों के विमान किराये का दोगुना हो चुका है. इन रूटों में अष्टमी तिथि को इकोनॉमी श्रेणी का हवाई किराया क्रमश: नौ हजार और आठ हजार के पार पहुंच चुका है. कोलकाता रूट में यह सामान्य से ढाई गुना तक हो चुका है जबकि दिल्ली और मुंबई के लिए यह सामान्य से लगभग दो गुना है. हालांकि दीपावली की तुलना में यह वृद्धि कम है और उसमें कई रूटों में इससे दोगुनी से भी अधिक वृद्धि दिखाई पड़ रही है.
शहर- 21 अक्तूबर- 11 नवंबर- 16 नवंबर
दिल्ली- 6031-14100-9313
मुंबई-8723-17016- 15107
कोलकाता-5159-6682-6682
बेंगलुरु-9819-15546-11652
चेन्नई-8302-16282-10874
Also Read: Bihar Weather: मानसून की इस दिन से शुरू हो जायेगी विदायी, जानिए ठंड को लेकर लेटेस्ट अपडेट
हावड़ा व रक्सौल के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
आगामी पर्व त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा किऊल-बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 21 अक्तूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23:00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी तथा बैरगनिया रुकते हुए 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
दरभंगा होकर गुजरेगी ट्रेन
वहीं गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 22 अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16:55 बजे खुलकर 17:45 बजे बैरगनिया, 18:25 बजे सीतामढ़ी, 18:55 जनकपुर रोड, 19:55 बजे दरभंगा, 21:20 बजे समस्तीपुर, 22:15 बजे बरौनी, 23:50 बजे किऊल रुकते हुए अगले दिन सोमवार को 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. मालूम हो कि अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसी, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच व साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.