21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dussehra 2022: रावण दहन और विसर्जन से ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, अगर किया ये काम तो जेल जाना तय

Dussehra को लेकर गया जिला प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर तैयारी की गयी है. विसर्जन एवं रावण दहन के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैयारियों का जायजा लेने अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया.

Dussehra को लेकर गया जिला प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर तैयारी की गयी है. मंगलवार को विसर्जन एवं रावण दहन के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैयारियों का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मुख्य रूप से रावण दहन कार्यक्रम के तैयारी एवं सुरक्षा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई. इसमें मानपुर के रसलपुर एवं टनकुप्पा में किए जा रहे रावण दहन कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया गया. इस दौरान इंद्रवीर कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. प्रशासन की कड़ी नजर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक है.

विसर्जन के मार्गों पर होगी कड़ी सुरक्षा

विसर्जन की तैयारियों एवं जुलूस के मार्गों का स्थल निरीक्षण भी किया गया एवं प्रशासन के द्वारा किए गए तैयारियों का जायजा लिया गया. इंद्रवीर कुमार ने कहा कि विसर्जन के लिए जाने वाले रास्तों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैरिकेटिंग की तैयारी ती गयी है. साथ ही, इस बार विसर्जन के जुलूस पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. इंद्रवीर कुमार ने ड्रोन के ट्रायल का भी जायजा लिया. साथ ही, स्पष्ट किया गया कि किसी भी तरह से विधि व्यवस्था को बनाए रखने हेतु इस बार विभिन्न जुलूस को ऊपर से ड्रोन से निगरानी की जाएगी. जुलूस में यदि कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई विधि व्यवस्था बिगाड़ने संबंधी कार्रवाई की जाती है तो उस पर नजर रखी जा सकेगी.

सीसीटीवी का होगा इंतजाम

विसर्जन के समय विभिन्न संवेदनशील मार्गों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी से भी निगरानी रखी जा रही है एवं कई जगहों पर छतों पर भी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. ताकि जुलूस के मार्गों पर ऊपर से ही नजर रखी जा सके एवं असामाजिक तत्वों को समय रहते हैं पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें