Dussehra 2022: विजयदशमी पर रावण वध में शामिल होंगे एक लाख लोग, बनायी गयी ये खास व्यवस्था
Dussehra में विजयदशमी पर रावण वध का खास महत्व है. इसे लेकर गया के गांधी मैदान में खास आयोजन किया जा रहा है. इस बार रावण वध में एक लाख लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की गयी है. आयोजक समिति के द्वारा बताया गया कि पिछले दो वर्ष से रावण वध का आयोजन कोविड के कारण नहीं हो रहा था.
Dussehra में विजयदशमी पर रावण वध का खास महत्व है. इसे लेकर गया के गांधी मैदान में खास आयोजन किया जा रहा है. इस बार रावण वध में एक लाख लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की गयी है. आयोजक समिति के द्वारा बताया गया कि पिछले दो वर्ष से रावण वध का आयोजन कोविड के कारण नहीं हो रहा था. इस बार ज्यादा भीड़ होने की संभावना है जिसे लेकर दशहरा समिति और जिला प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. ज्यादा भीड़ को देखते हुए गांधी मैदान के कई प्रवेश और निकास द्वार को खोला जाएगा तथा कई सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए है.
मैदान में बनाया जाएगा डी एरिया
विजयदशमी को गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध स्थल पर डी एरिया बनाया गया है. ताकि भीड़ रावण के पुतले के नजदीक तक न जा पहुंचे. इसके लिए मजबूती से बैरिकेडिंग की गई है. जिला प्रशासन के द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि आयोजक और नगर निगम को पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने निर्देश दिया हैं. 5:30 बजे शाम तक हर हाल में गांधी मैदान परिसर को पूरी तरह खाली करने का निर्देश दिया है.
दूर-दूर से लोग देखने आते हैं रावण वध
आयोजक समिति के द्वारा बताया गया कि रावण वध कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग शामिल होने के लिए आते हैं. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों से भी लोगों की खास भीड़ मेला और रावण वध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आती है. आयोजन के लिए पुतला तैयार किया जा रहा है. हालांकि बीच-बीच में बारिश होने से थोड़ी परेशानी है. मगर आयोजक समिति के द्वारा ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि रावण वध बारिश के कारण बाधित न हो. समिति के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था और पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.