Dussehra Puja: भष्मी देवी मंदिर में यहां पूरी हो जाती है सभी मुरादें, जानें Navratri में मान्यता
Dussehra Puja- मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के पानापुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी की उपधारा के किनारे माता भष्मी देवी मंदिर में शारदीय Navratri धूमधाम से मनेगा प्राकृतिक आवोहवा के बीच स्थित यह मंदिर भक्ति व साधना का अनूठा केंद्र स्थल बन गया है.
Muzaffarpur के मीनापुर प्रखंड के पानापुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी की उपधारा के किनारे माता भष्मी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनेगा. प्राकृतिक आवोहवा के बीच स्थित यह मंदिर भक्ति व साधना का अनूठा केंद्र स्थल बन गया है. 26 अक्तूबर को कलश स्थापन के साथ ही नवरात्र पूजन शुरू हो जायेगा़ इस बार 51 मुख्य यजमान पूजा में शामिल होंगे. वहीं सैकड़ों लोग हर वर्ष मंदिर प्रांगण में दुर्गा पाठ में लीन रहते हैं. मंदिर की महत्ता के कारण बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु आते है़ं प्रधान पुजारी पंडित रविशंकर दुबे कहते हैं कि यहां पड़ोसी देश से भी लोग दर्शन के लिए आते हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रांगण की सारी व्यवस्था प्रशासन की देखरेख में होगी. अभी सफाई के साथ ही मंदिर के रंगरोगन का कार्य चल रहा है. साथ ही प्रवेश द्वार पर तोरण द्वार के अलावा मंदिर तक पंडाल निर्माण के लिए बांस-बल्ले गाड़े जा रहे हैं.