Loading election data...

गया में विजयादशमी पर सिंदूर खेला की धूम, महिलाओं ने परिवार के लिए की मंगल कामना, यहां देखें तस्वीरें

बिहार में आज विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गया में सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को बंगाली समाज की महिलाओं ने विदाई दी. मां दुर्गा से लंबी सुहागन होने की दुआ मांगी. इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर व मिठाई खिलाकर बधाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 2:04 PM
undefined
गया में विजयादशमी पर सिंदूर खेला की धूम, महिलाओं ने परिवार के लिए की मंगल कामना, यहां देखें तस्वीरें 6

गया शहर के दुर्गाबाड़ी मंदिर के प्रांगण में आज बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को बधाई दी. इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को सिंदूर लगाया. इसके बाद एक-दूसरे के साथ धार्मिक वातावरण में सिंदूर लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाइयां दी.

गया में विजयादशमी पर सिंदूर खेला की धूम, महिलाओं ने परिवार के लिए की मंगल कामना, यहां देखें तस्वीरें 7

इस मौके पर बंगाली समाज की महिला सुकन्या मित्रा ने बताया कि कि तीन दिनों तक पूजा-पाठ करने के बाद आज विजयदशमी के दिन मां दुर्गा को हमलोग विदाई दे रहे हैं. इस अवसर पर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर लंबी सुहागिन होने का की दुआ मांग रहे हैं.

गया में विजयादशमी पर सिंदूर खेला की धूम, महिलाओं ने परिवार के लिए की मंगल कामना, यहां देखें तस्वीरें 8

सुकन्या मित्रा कहा कि मां दुर्गा अपने मायके आई हुई थी और आज अपने ससुराल वापस जा रही हैं. मां के जाने का हमें दुख है. लेकिन साथ ही अगले वर्ष दशहरा पर्व के दौरान मां फिर वापस आएंगी.

गया में विजयादशमी पर सिंदूर खेला की धूम, महिलाओं ने परिवार के लिए की मंगल कामना, यहां देखें तस्वीरें 9

सुकन्या मित्रा ने कहा कि इस बात की खुशी भी है. वही दूसरी महिला ने कहा कि काफी लंबे अरसे से दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में बंगाली समाज के लोगों के द्वारा भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा-पाठ की जाती है.

गया में विजयादशमी पर सिंदूर खेला की धूम, महिलाओं ने परिवार के लिए की मंगल कामना, यहां देखें तस्वीरें 10

विदाई के मौके पर मां को अबीर लगाया जाता है. हम महिलाएं भी एक-दूसरे को अबीर लगाकर खुशी जाहिर करती हैं. आज मां को हमलोग विदाई दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version