सीइटी-बीएड के लिए इ-एडमिट कार्ड जारी, दो घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को करनी है रिपोर्ट
बिहार राज्य स्तरीय बीएड एंट्रेंस टेस्ट (सीइटी-बीएड) का आयोजन 13 अगस्त को राज्य भर के 11 विभिन्न शहरों में किया जायेगा. इसको लेकर इ-एडमिट कार्ड नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
पटना. बिहार राज्य स्तरीय बीएड एंट्रेंस टेस्ट (सीइटी-बीएड) का आयोजन 13 अगस्त को राज्य भर के 11 विभिन्न शहरों में किया जायेगा. इसको लेकर इ-एडमिट कार्ड नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. छात्र यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अपना आवेदन संख्या डाल कर उसे डाउनलोड कर दो प्रिंटआउट प्राप्त करेंगे.
एक परीक्षा केंद्र पर ही वीक्षक को उन्हें जमा करना है. परीक्षा केंद्र पर उसे लाना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र पर कलर फोटो अंकित नहीं होने पर फोटो चिपका कर लाना अनिवार्य है. साथ ही एक फोटो पहचान पत्र भी छात्रों को लाना होगा. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को स्पष्ट गाइडलाइन दिया गया है कि वे अपने सेंटर में परीक्षा से दो घंटे पूर्व रिपोर्ट करें.
परीक्षा अपराह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच परीक्षा होगी. 10.50 के बाद आने पर उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. परीक्षा के बीच में कोई भी छात्र सीट छोड़ कर नहीं जा सकते हैं. राज्य भर में 276 व पटना में 70 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
सारे प्रश्न होंगे ऑब्जेक्टिव, ब्लू-ब्लैक बॉल पेन का ही करना है प्रयोग
परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) होंगे. परीक्षार्थियों को ब्लू-ब्लैक बॉल पेन का ही प्रयोग करना है. हर प्रश्न के चार विकल्प होंगे. ओएमआर शीट पर पेन से गहरे निशान से उक्त प्रश्न संख्या के सामने चारों में एक ऑप्शन में गोला भरना है. दिये हुए जगह पर वीक्षक की उपस्थिति में ही हस्ताक्षर करना है.
फोन ले जाने पर पाबंदी, सोशल डिस्टैंसिंग जरूरी
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटाॅप, कैमरा, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रिक उपकरण नहीं ले जाना है. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक, सेंटर अधीक्षक समेत हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य है. सैनिटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखा जायेगा.
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना भी जरूरी है. परीक्षा केंद्र पर इसके अतिरिक्त पुलिस बल व सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा. केंद्रों पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. उड़नदस्ता भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करती रहेगी.
Posted by Ashish Jha