बिहार में कम हुआ इ-बसों का किराया, नयी दरें आज से लागू, जानिये अब क्या है न्यूनतम किराया

परिवहन निगम की गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन के लिए चलनेवाली इलेक्ट्रिक बसों के किराये में कमी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2021 6:37 AM

पटना. परिवहन निगम की गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन के लिए चलनेवाली इलेक्ट्रिक बसों के किराये में कमी की गयी है. बेली रोड में चलनेवाली इलेक्ट्रिक बस में अब सबसे कम 10 रुपये व अधिकतम किराया 45 रुपये लगेगा.

शनिवार से नयी दरें लागू होंगी. पहले न्यूनतम किराया 20 रुपये था. अब गांधी मैदान से पटना जंक्शन जाने में 10 रुपये, जबकि दानापुर जंक्शन जाने में 45 रुपये देने होंगे.

निगम प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि किराये में कमी की गयी है. इस संबंध में आदेश जारी हुआ है.

जानकारों के अनुसार नगर बस सेवा में रूट संख्या 111ए पर चलनेवाली इलेक्ट्रिक बसों के किराया में कमी की गयी है. पहले किराया अधिक होने के कारण बस में यात्रियों की संख्या कम रहती थी.

न्यूनतम किराया 20 रुपये होने से लोग बस में सवार नहीं होते थे. इलेक्ट्रिक बस के एयरपोर्ट, राजगीर व मुजफ्फरपुर रूट के किराये में कमी नहीं की गयी है.

गांधी मैदान से किराया

जगह किराया(रुपये)

पटना जंक्शन 10

इन्कम टैक्स 10

चिड़ियाखाना 20

आशियाना मोड़ 30

जगदेवपथ 30

सगुना मोड़ 40

दानापुर स्टेशन 45

दानापुर स्टेशन से किराया(रुपये)

जगह किराया

सगुना मोड़ 10

जगदेव पथ 20

आशियाना मोड़ 20

चिड़ियाखाना 30

इन्कम टैक्स 40

पटना जंक्शन 45

गांधी मैदान 45

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version